All for Joomla All for Webmasters
खेल

‘बहुत खुश नहीं हूं…’ बुमराह ने वर्ल्ड कप का बेस्ट प्रदर्शन किया, फिर क्यों खुशी नहीं हुई? पेसर ने वजह गिनाई

India vs Afghanistan World cup 2023 Match Highlights : जसप्रीत बुमराह ने अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने 10 ओवर में 39 रन देकर 4 विकेट झटके थे. ये उनका विश्व कप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. इसके बावजूद बुमराह बहुत खुश नहीं हैं. उन्होंने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी वजहें गिनाईं.

ये भी पढ़ेंWorld Record: रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में रचा इतिहास, क्रिस गेल को पछाड़ते हुए बना दिया ये वर्ल्ड रिकॉर्ड

नई दिल्ली. भारत ने वर्ल्ड कप के अपने दूसरे मैच में अफगानिस्तान को एकतरफा अंदाज में हराया. अगर रोहित शर्मा इस मैच में बल्ले से स्टार थे, तो इसमें कोई शक नहीं कि गेंद से जसप्रीत बुमराह ने कमाल दिखाया. बुमराह ने अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में 4 विकेट झटके. उनकी कसी हुई गेंदबाजी के कारण ही अफगानिस्तान की टीम 272 रन पर ही बना पाई थी. ये विश्व कप में बुमराह का बेस्ट प्रदर्शन था. इसके बाद भी भारतीय पेसर इस प्रदर्शन को लेकर खुश नहीं हैं. उन्होंने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी वजह बताई.

ये भी पढ़ेंपाकिस्तान ने वर्ल्ड कप में रचा इतिहास, सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा कर तोड़ा रिकॉर्ड, 2 बैटर ने पलट दी पूरी बाजी

जसप्रीत बुमराह ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “मैं रिजल्ट पर बहुत ज्यादा ध्यान नहीं देता हूं. सिर्फ इसलिए कि मैंने चार विकेट लिए, इसका मतलब ये नहीं कि मैं बहुत खुश हूं या मैंने कुछ असाधारण किया है. मैं बस अपनी तैयारी के साथ चलता हूं. मुझे जो प्रोसेस सही लगती है,मैं उसके साथ चलता हूं. मैं विकेट को पढ़ने की कोशिश करता हूं और उस विकेट पर कौन सी रणनीति कारगर हो सकती है, बस इसी बारे में सोचता हूं.”

हम किसी टीम के लिए खास तैयारी नहीं कर रहे: बुमराह
भारतीय पेसर ने कहा, “देखिए हर टीम में बल्लेबाज और गेंदबाज होंगे. हमारे पास बल्लेबाज भी हैं; हमारे पास गेंदबाज भी हैं. हम किसी विशेष टीम के लिए कोई खास तैयारी नहीं कर रहे हैं. हां, हम दूसरों की तुलना में खुद पर अधिक ध्यान दे रहे हैं क्योंकि हमने महसूस किया है कि अगर हम अपनी टीम पर ध्यान केंद्रित करते हैं, तो हम अपनी ताकत पर फोकस करते हैं, बाकी सब कुछ अपने आप हो जाता है. इसलिए हम अपनी टीम, अपनी तैयारी पर ध्यान दे रहे हैं.”

ये भी पढ़ेंWorld Cup 2023: शुभमन गिल हॉस्पिटल में भर्ती, भारत-पाकिस्तान मैच में भी खेलेंगे या नहीं? जानें अपडेट

बुमराह ने डेथ ओवर में भी अच्छी गेंदबाजी की
अफगानिस्तान को अपनी पारी की शुरुआत में संघर्ष करना पड़ा था क्योंकि पहले 15 ओवरों में अफगान टीम ने 3 विकेट गंवा दिए थे. हशमतुल्लाह शाहिदी और अजमतुल्लाह उमरजई ने 121 रन की साझेदारी कर अफगानिस्तान की मैच में वापसी कराई. उमरजई के आउट होने के बाद, शाहिदी पिच पर टिके रहे और उन्होंने अफगानिस्तान को 40 ओवर में 200 रन के पार पहुंचाया. हालांकि, डेथ ओवर में बुमराह की वापसी के बाद विकेटों की झड़ी लग गई और अफगानिस्तान की टीम 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 272 रन बना पाई.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top