Indias Predicted Playing 11 vs Pakistan World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 में शनिवार को भारत की पाकिस्तान से टक्कर होगी. इस मैच से भारत के लिए अच्छी खबर ये है कि शुभमन गिल डेंगू से उबर चुके हैं और उनके पाकिस्तान के खिलाफ खेलने की पूरी संभावना है. इसके अलावा बैटिंग में बदलाव की गुंजाइश नहीं है. बस गेंदबाजी में बदलाव हो सकता है. ये देखना होगा कि भारत तीन स्पिनर या 3 पेसर के कॉम्बिनेशन के साथ उतरता है.
ये भी पढ़ें– World Cup 2023: टीम इंडिया का यह बैटर चला तो पाकिस्तान की आएगी शामत, 168 का है औसत
नई दिल्ली. वर्ल्ड कप 2023 के महामुकाबले के लिए मैदान सज चुका है. करोड़ों क्रिकेट फैंस का इंतजार खत्म होने जा रहा है. विश्व कप के सबसे हाई वोल्टेज मुकाबले में भारत की टक्कर पाकिस्तान से होगी और लाखों लोग स्टेडियम तो करोड़ों लोग टीवी पर इस मैच के रोमांच का गवाह बनेंगे. पिछला रिकॉर्ड टीम इंडिया की बादशाहत को बुलंद कर रहा है. लेकिन क्रिकेट के खेल में बाजी कभी भी पलट सकती है. इसलिए कौन ही टीम जीतेगी, ये कहना मुश्किल है. टीम इंडिया के लिए एक अच्छी बात ये है कि उसके स्टार ओपनर शुभमन गिल डेंगू से उबर चुके हैं और पाकिस्तान के खिलाफ गिल का खेलना करीब-करीब तय है. खुद कप्तान रोहित शर्मा ने प्री मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये बात कही है.
ये भी पढ़ें– ‘बहुत खुश नहीं हूं…’ बुमराह ने वर्ल्ड कप का बेस्ट प्रदर्शन किया, फिर क्यों खुशी नहीं हुई? पेसर ने वजह गिनाई
रोहित शर्मा से जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में शुभमन गिल के खेलने को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि गिल के पाकिस्तान के खिलाफ खेलने का 99 फीसदी चांस हैं. यानी रोहित इस मैच में अपने पुराने जोड़ीदार के साथ उतरेंगे. ऐसे में ईशान किशन को इस मैच में बाहर बैठना पड़ सकता है. गिल ने मैच से पहले दो दिन बैटिंग के साथ-साथ फील्डिंग का अभ्यास किया. यानी गिल इस महामुकाबले के लिए तैयार हैं.
अब देखना होगा कि टीम मैनेजमेंट उन्हें लेकर क्या फैसला लेता है. इसके अलावा टीम इंडिया का बैटिंग ऑर्डर करीब-करीब फिक्स है. तीसरे नंबर पर विराट कोहली खेलेंगे, चौथे पर श्रेयस अय्यर और पांचवें नंबर पर विकेटकीपर केएल राहुल. इसके बाद हार्दिक पंड्या और फिर रवींद्र जडेजा.
ये भी पढ़ें– World Record: रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में रचा इतिहास, क्रिस गेल को पछाड़ते हुए बना दिया ये वर्ल्ड रिकॉर्ड
गिल का अहमदाबाद में अच्छा रिकॉर्ड
गिल का अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में अच्छा रिकॉर्ड है. इस वेन्यू पर वो 93 की औसत से रन बनाते हैं. वो इस मैदान पर टी20 और टेस्ट दोनों में सेंचुरी जमा चुके हैं. इस साल वो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर्स की सूची में पहले स्थान पर हैं. वो 20 वनडे में 1200 से अधिक रन ठोक चुके हैं. उन्होंने 5 शतक और इतने ही अर्धशतक भी जमाए हैं.
गेंदबाजी में क्या बदलाव होगा?
बड़ा सवाल ये है कि नंबर-8 पर कौन खेलेगा. क्या शार्दुल ठाकुर अपनी जगह बचाने में सफल रहेंगे या आर अश्विन को मौका मिल सकता है. भारत-पाकिस्तान का मैच काली मिट्टी की पिच पर हो सकता है, जिससे स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलती है. तो ऐसे में क्या भारत इस मैच में चेन्नई की तरह तीन स्पिन गेंदबाजों के साथ उतरेगा. वैसे, कप्तान रोहित शर्मा ने साफ कर दिया है कि अगर कंडीशन और पिच स्पिन गेंदबाजी के अनुकूल होगी, तो उन्हें 3 स्पिनर के साथ उतरने से गुरेज नहीं. अब देखना होगा कि टीम इंडिया किस कॉम्बिनेशन के साथ उतरती है.
भारत का संभावित प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन/शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर/आर अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह.