All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

लैपटॉप आयात पर कोई प्रतिबंध नहीं, सिर्फ निगरानी कर रही है सरकार, कॉमर्स सेक्रेटरी ने दी जानकारी

Laptops

Laptop Import: केंद्र सरकार ने शुक्रवार को साफ कर दिया कि भारत में लैपटॉप और कंप्यूटर के आयात पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया जाएगा और सरकार सिर्फ उनकी खेप की निगरानी करेगी.

नई दिल्ली. भारत में लैपटॉप और कंप्यूटर के आयात पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया जाएगा और सरकार सिर्फ उनकी खेप की निगरानी करेगी. एक टॉप अधिकारी ने यह बात कही. सरकार ने अगस्त में कहा था कि लैपटॉप, टैबलेट और कंप्यूटर सहित इन प्रोडक्ट्स को 1 नवंबर से लाइसेंस व्यवस्था के तहत रखा जाएगा. इस लिहाज से यह बात महत्वपूर्ण है.

ये भी पढ़ें– TCS के बाद वर्क फ्रॉम होम पर Infosys का बड़ा ऐलान, सीईओ सलिल पारेख ने कही यह बात

कॉमर्स सेक्रेटरी सुनील बर्थवाल ने कहा, ”हमारा विचार है कि लैपटॉप पर इस तरह का कोई प्रतिबंध नहीं है. हम केवल यह कह रहे हैं कि लैपटॉप का आयात करने पर उनकी कड़ी निगरानी रखी जाएगी, ताकि हम इन आयातों पर नजर रख सकें” उन्होंने कहा, ”हम वास्तव में निगरानी कर रहे हैं। इसका प्रतिबंधों से कोई लेना-देना नहीं है.”

1 नवंबर से लागू होगा इंपोर्ट मैनेजमेंट सिस्टम
इस बारे में डायरेक्टर जनरल ऑफ फॉरेन ट्रेड (DGFT) संतोष कुमार सारंगी ने कहा कि इंपोर्ट मैनेजमेंट सिस्टम 1 नवंबर से लागू होगा. उन्होंने कहा कि इस संबंध में काम प्रगति पर है और उम्मीद है कि यह 30 अक्टूबर से पहले हो जाएगा.

ये भी पढ़ें– टाटा टेक्नोलॉजी में 9.9% हिस्सेदारी बेचेगी Tata Motors, मिलेंगे 1614 करोड़ रुपए

आईटी हार्डवेयर इंडस्ट्री ने जताई थी चिंता
सरकार ने डोमेस्टिक मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने और चीन जैसे देशों से आयात में कटौती करने के लिए अगस्त में लैपटॉप, कंप्यूटर (टैबलेट कंप्यूटर सहित), माइक्रो कंप्यूटर और कुछ डेटा प्रोसेसिंग मशीनों पर आयात प्रतिबंध लगा दिया था. इस नोटिफिकेशन के बाद आईटी हार्डवेयर इंडस्ट्री ने चिंता जताई थी.

ये भी पढ़ें– जेरोधा नहीं अब ग्रो है देश की सबसे बड़ी स्टॉक ब्रोकिंग फर्म, जानिए कितने हो गए कंपनी के यूजर

सरकार ने इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं के डोमेस्टिक मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठाए हैं. इनमें प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव स्कीम और इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाना शामिल है. भारत हर साल लगभग 7-8 अरब डॉलर मूल्य के इन सामानों का आयात करता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top