All for Joomla All for Webmasters
समाचार

IND Vs PAK महामुकाबले के लिए अलर्ट मोड पर Gujarat, अहमदाबाद में NSG, NDRF की टीम समेत 6,000 पुलिसकर्मी तैनात

India-Pakistan Match: अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने हाल ही में नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium News) में विस्फोट की धमकी देने के आरोप में एक हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया था. इसके बाद से ही सुरक्षा को और भी मजबूत कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें- पंजाब पुलिस की बड़ा एक्शन, लश्कर के आतंकी मॉड्यूल का किया खुलासा, 2 गिरफ्तार

IND Vs PAK Cricket World Cup Match: भारत और पाकिस्तान के बीच गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में आज (14 Oct) क्रिकेट वर्ल्ड कप का सबसे हाई वोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा. क्रिकेटप्रेमी भारत-पाकिस्तान (India-Pakistan Match) के बीच होने वाले इस मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. भारत-पाक क्रिकेट मैच (IND Vs PAK Match Update) को लेकर गुजरात के अहमदाबाद में सुरक्षा के खास इंतजाम किये गए हैं. गुजरात में अलग-अलग ईकाई के पुलिस प्रमुखों को ‘अलर्ट मोड’ पर रहने और असामाजिक तत्वों और संवेदनशील इलाकों पर पैनी नजर बनाए रखने के लिये कहा गया है. प्रदेश के DGP विकास सहाय ने कहा कि गुजरात पुलिस बल के 6,000 पुलिसकर्मी, NSG, त्वरित कार्यबल, NDRF के साथ अहमदाबाद और नरेंद्र मोदी स्टेडियम में तैनात होंगे.

चप्पे-चप्पे पर रहेगी नजर

उन्होंने कहा कि स्टेडियम और दर्शकों की सुरक्षा, ट्रैफिक और पार्किंग का इंतजाम, क्रिकेट टीमों की सुरक्षा, असामाजिक तत्वों पर नजर और यह सुनिश्चित करना कि पूरे प्रदेश में कोई अप्रिय घटना नहीं घटे. उन्होंने कहा, ‘गुजरात पुलिस पूरी तरह से तैयार है और यह सुनिश्चित करेगी कि क्रिकेट मैच बिना किसी बाधा के हो जाए. न्यूज एजेंसी PTI से बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘हमने अहमदाबाद क्राइम ब्रांच, आतंकवाद निरोधक दस्ता और विशेष कार्यसमूह को भी तैनात किया है. मैच चूंकि 10.30 बजे रात के आसपास खत्म होगा तो गुजरात पुलिस की सभी ईकाइयों का कल रात 8 बजे के बाद अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिये गए हैं.’

ये भी पढ़ें– Chandrayaan 3 ने कर दिया कमाल, कौन सा डेटा देख आश्चर्यचकित रह गए दुनियाभर के वैज्ञानिक?

स्टेडियम उड़ाने की धमकी देने वाला गिरफ्तार

मालूम हो कि इस हफ्ते की शुरुआत में अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium News) में विस्फोट की धमकी देने वाला Email भेजने के आरोप में एक हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है. क्राइम ब्रांच की तरफ से बताया गया कि आरोपी की पहचान करण मावी के रूप में हुई है. मावी को राजकोट से गिरफ्तार किया गया. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को एक धमकी भरा मेल भेजा गया था. आरोपी ने मेल में लिखा था कि 14 अक्टूबर 2023 को मोटेरा में स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में विस्फोट होगा और ‘हर कोई कांप उठेगा.’

ये भी पढ़ें– सेव‍िंग अकाउंट से धड़ाधड़ पैसे न‍िकाल रहे लोग, RBI के इस फैसले का द‍िखा असर

मावी के खिलाफ पहले भी कई मामले

क्राइम ब्रांच ने कहा कि मध्यप्रदेश के धार जिले के मावी को IPC की धारा 505 (1) बी (जनता के बीच भय या अलार्म पैदा करने के इरादे से सार्वजनिक शरारत) और धारा 506 (2) के तहत गिरफ्तार किया गया. क्राइम ब्रांच के मुताबिक, मावी को 2018 में रेप मामले, मानव तस्करी और आपराधिक धमकी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. आरोपी के खिलाफ धार के धामनोद पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया था.

सोशल मीडिया पर नजर

क्राइम ब्रांच ने यह भी कहा कि अज्ञात शख्स द्वारा स्टेडियम को उड़ाने या वहां विरोध प्रदर्शन करने की धमकी देने वाले ईमेल या पोस्ट के मद्देनजर वह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर कड़ी नजर रख रही है. गुजरात पुलिस ने 29 सितंबर को क्रिकेट वर्ल्ड कप को ‘वर्ल्ड आतंक कप’ में बदलने की धमकी देने के लिए प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू के खिलाफ FIR दर्ज की थी. अहमदाबाद पुलिस की साइबर क्राइम ब्रांच ने कहा था कि देश भर के लोगों को एक विदेशी नंबर से भेजे गए पहले से रिकॉर्ड किए गए वॉयस मैसेज के जरिए पन्नू की धमकी मिली थी.

ये भी पढ़ें- विदेश मंत्री एस जयशंकर को Z कैटेगरी सिक्‍योरिटी… क्‍या है इसका मतलब, क्‍यों बढ़ाई गई सुरक्षा?

क्या कहते हैं आंकड़ें?

भारत और पाकिस्तान के बीच अगर कुल रिकॉर्ड की बात करें तो पाकिस्तान का पलड़ा भारी नजर आता है. भारत और पाकिस्तान के बीच कुल 131 वनडे इंटरनेशनल खेले गए हैं. इनमें से पाकिस्तान ने 73 और भारत ने 56 मैच जीते हैं.

ये भी पढ़ें- Work From Home: करीब साढ़े तीन साल बाद देश की इस बड़ी कंपनी ने खत्म किया ‘Work From Home’, बताई फैसले की वजह

5 मैचों का नतीजा नहीं निकला. हालांकि वर्ल्ड कप की बात करें तो भारत और पाकिस्तान वनडे वर्ल्ड कप में 7 बार आमने-सामने हुए हैं और हर बार भारत ने ही जीत हासिल की है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top