All for Joomla All for Webmasters
राजस्थान

Churu news : डीजे के धुन पर दिल हारी ग्रेजुएट लड़की, 12वीं पास की शादी, अब पुलिस थाने के चक्कर

Love Marriage : कहते हैं प्यार के सामने सब धुंधला सा हो जाता है. जात-पात, पढ़ाई लिखाई, उम्र या फिर परिवार कुछ दिखाई नहीं देता. ऐसी ही कुछ हुआ राजस्थान के चूरू की एक लड़की के साथ जिसने भाग कर शादी कर ली और अब पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगा रही है.

Love Marriage : कहते हैं प्यार के सामने सब धुंधला सा हो जाता है. जात-पात, पढ़ाई लिखाई, उम्र या फिर परिवार कुछ दिखाई नहीं देता. ऐसी ही कुछ हुआ राजस्थान के चूरू की एक लड़की के साथ जिसने भाग कर शादी कर ली और अब पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगा रही है.

ये भी पढ़ेंInternational Yoga Day 2023: बच्चों में एकाग्रता की कमी बन रही है परेशानी की वजह, तो इन योगासन से बढ़ाएं फोकस

मामला चूरू और झुंझुनूं के बॉर्डर इलाके का है. जहां बिसाऊ कस्बे में किसी शादी समारोह में एक डीजे बुलाया गया था. डीजे ऑपरेटर ने जब डीजे बजाया तो शादी की रौनक ही बढ़ गयी. सब खूब नाचे. इस सबके बीच गांव की एक लड़की का दिल डीजे की धुन पर फिदा हो गया.

ये भी पढ़ें– Nitin Gadkari on Trucks: ट्रक ड्राइवरों के ल‍िए केंद्रीय मंत्री गडकरी का सबसे बड़ा ऐलान, सुनकर आप भी खुशी से उछल पड़ेंगे

और इस लड़की और डीजे ऑपरेटर के बीच प्यार परवान चढ़ा. दोनों ने अपने-अपने परिवार को जानकारी दी. लेकिन जात पात और पढ़ाई का अंतर समेत तमाम परेशानी बताते हुए दोनों घरवालों ने शादी से इनकार कर दिया..

अब लड़का लड़की ने भागकर शादी करने की ठानी और यूपी के गाजियाबाद में जाकर आर्य समाज में लव मैरिज कर ली. लेकिन लड़की के घर वाले नाराज हैं और उसे मारने की धमकियां मिल रही हैं. परेशान लड़का-लड़की दोनों पुलिस थाने पहुंचे और सुरक्षा की गुहार लगा रहे हैं. 

लड़की के मुताबिक 15 जून 2023 को दोनों ने अपना घर छोड़ दिया और शादी कर ली है. दोनों बालिग है. लेकिन जैसे ही लड़की के परिजनों को इसका पता चला तो वे आग बबूला हो गए. लड़की  ने बताया कि अब उसके चाचा और फूफा समेत सभी भाई दोनों को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं.

ये भी पढ़ेंएक्‍सपर्ट का तगड़ा शेयर! 1 साल में 100% से ज्यादा का रिटर्न, आगे अभी और बनेगा पैसा, नोट कर लें नया टारगेट

ये तो बात हुई चूरू की लड़की की प्यार की…लेकिन अब बात कोटा की प्रेरणा की जिसे भी प्यार था. लेकिन किताबों से. प्रेरणा ने सारी मुश्किलों को पार कर NEET का एग्जाम पास किया और अब अपने सपनों की उड़ान भर रहे ही.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top