All for Joomla All for Webmasters
गुजरात

गुजरात पुलिस ने 17 जेलों में छापेमारी की, 1,700 जवान शामिल रहे, कार्रवाई की जद में साबरमती जेल भी, जहां अतीक अहमद बंद है

jail

गुजरात में पुलिस का बड़ा अभियान, 17 जेलों में छापेमारी की कार्रवाई में अधिकारियों समेत करीब 1,700 पुलिसकर्मी शामिल, छापेमारी अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा, राजकोट और अन्य शहरों की केंद्रीय जेलों के साथ-साथ उप-जेलों में भी की गई

ये भी पढ़ेंMinimum wages hike: गुजरात में मजदूरों के लिए खुशखबरी, न्यूनतम मजदूरी में हुआ जबरदस्त इजाफा, 2 करोड़ को फायदा

अहमदाबाद: गुजरात पुलिस (Gujarat Policemen ) राज्य की 17 जेलों (Raided 17 jails) में यह पता लगाने के लिए छापेमारी की कार्रवाई कर रही है कि वहां कोई अवैध गतिविधि तो नहीं हो रही है. अहमदाबाद की साबरमती जेल (Sabarmati Jail) में भी छापेमारी की गई है, जहां उत्तर प्रदेश का गैंगस्टर अतीक अहमद (Atiq Ahmed) और अहमदाबाद बम विस्फोट मामले के कई दोषी बंद हैं. यह जानकारी एक शीर्ष अधिकारी ने दी.

ये भी पढ़ें– ध्‍यान दें! PPF, SSY में 31 मार्च के पहले जरूर करा लें ये काम, वर्ना इनएक्टिव हो जाएगा अकाउंट

अधिकारी ने बताया कि छापेमारी इसके लिए भी की जा रही है कि ताकि यह पताा लगाया जा सके कि कैदियों को कानून के तहत सुविधाएं मिल रही हैं या नहीं. गुजरात के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) विकास सहाय ने कहा कि शुक्रवार रात से शुरू हुए इस अभियान में अधिकारियों समेत करीब 1,700 पुलिसकर्मी शामिल हैं. शुक्रवार रात उन्होंने संवाददाताओं से कहा था कि छापेमारी अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा, राजकोट और अन्य शहरों की केंद्रीय जेलों के साथ-साथ उप-जेलों में भी की जा रही है.

ये भी पढ़ें– Income Tax : टैक्‍स बचाने के लिए लगाना है रेंट एग्रीमेंट, 5 बातों को बांध लें गांठ, वरना जुर्माना भी लगेगा और पैसे भी भरेंगे

गुजरात के पुलिस महानिदेशक सहाय ने कहा, इन छापों का मकसद यह पता लगाना है कि जेलों से कोई अवैध गतिविधि तो संचालित नहीं की जा रही है, साथ ही इसका उद्देश्य उन्हें रोकना भी है. इस अभियान में खोजी कुत्तों को भी शामिल किया गया है. उन्होंने कहा कि अभियान का अन्य उद्देश्य यह पता लगाना भी है कि कैदियों को कानून के तहत उचित सुविधाएं मिल रही हैं या नहीं.

ये भी पढ़ें– मौत के बाद आधार, PAN, DL, Passport का क्‍या होता है? इसे सरेंडर करना चाहिए या नहीं, नॉमिनी पर क्‍या असर?

अभियान में शामिल पुलिसकर्मी कैमरों से लैस हैं और इस पूरी प्रक्रिया का सीधा प्रसारण गांधीनगर में राज्य पुलिस नियंत्रण केंद्र में किया जा रहा है जहां गृह राज्य मंत्री हर्ष सांघवी, डीजीपी सहाय और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे. सहाय ने कहा, कार्रवाई के दौरान पुलिस ने कैदियों और जेल अधिकारियों से बातचीत की. उन्होंने कहा कि छापे के कुछ घंटों के दौरान जेल की बैरकों से स्मार्टफोन बरामद किए गए. उन्होंने कहा कि छापेमारी के बारे में अधिक जानकारी अभियान समाप्त होने पर दिन में साझा की जाएगी.

ये भी पढ़ें– BoB FDs rates 2023: ग्राहकों को ज्‍यादा फायदा, ₹5 लाख जमा पर 5 साल में सिर्फ ब्‍याज से ₹2.12 लाख कमाई 

सहाय ने कहा कि पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए पुलिस अधिकारी कैमरों से लैस हैं. अहमदाबाद की साबरमती जेल में भी छापेमारी की गई है जहां उत्तर प्रदेश का कथित गैंगस्टर अतीक अहमद और अहमदाबाद बम विस्फोट मामले के कई दोषी बंद हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top