All for Joomla All for Webmasters
वित्त

दिवाली से पहले ICICI बैंक और बैंक ऑफ इंडिया ने दिया झटका, कर्ज दरें बढ़ाईं, चुकानी होगी ज्यादा EMI

दिवाली से पहले आईसीआईसीआई बैंक और बैंक ऑफ इंडिया ने अपने कर्ज की दरों में बढ़ोतरी कर दी है. दोनों बैंकों ने 1 नवंबर से एमसीएलआर बढ़ा दिया है. इस कदम से बैंकों के होम लोन, कार लोन ,पर्सनल लोन सहित दूसरे कर्ज महंगे हो सकते हैं.

नई दिल्ली. दिवाली से पहले प्राइवेट सेक्टर के आईसीआईसीाई बैंक (ICICI Bank) और पब्लिक सेक्टर के बैंक ऑफ इंडिया (Bank Of India) ने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है. दोनों बैंकों ने मार्जिनल कॉस्ट बेस्ड लेंडिंग रेट यानी एमसीएलआर (MCLR) बढ़ा दिया है. इस एडजस्टमेंट से एमसीएलआर से जुड़े लोन की ईएमआई बढ़ने की संभावना है.

दोनों बैंकों की ये दरें 1 नवंबर 2023 से लागू हो गई है. ये कदम बैंकों ने पिछले महीने रिजर्व बैंक की मॉनेटरी कमेटी की मीटिंग के बाद लिया गया है. पिछली बैठक में आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा था कि अभी रेट में और बढ़ोतरी की गुंजाइश है.

ये भी पढ़ें– 5 साल की नौकरी पूरी करने से पहले कर्मचारी की हो जाए मौत तो नॉमिनी को‍ मिलती है Gratuity, जानें तब कैसे होती है कैलकुलेशन?

आईसीआईसीआई बैंक की एमसीएलआर दरें
एमसीएलआर में संशोधन के बाद आईसीआईसीआई बैंक की ओवरनाइट और एक महीने की एमसीएलआर अब 8.50 फीसदी है. तीन महीने की एमसीएलआर वर्तमान में क्रमशः 8.55 फीसदी और 6 महीने की दर 8.90 फीसदी है. एक साल का एमसीएलआर 9 फीसदी है.

ये भी पढ़ें– 15 सालों में करोड़पति बना सकता है 15x15x15 का फॉर्मूला, 25 में शुरू किया निवेश तो 40 की उम्र में बन जाएंगे अमीर

बैंक ऑफ इंडिया की एमसीएलआर दरें
एमसीएलआर में बढ़ोतरी के बाद बैंक ऑफ इंडिया की ओवरनाइट और एक महीने की एमसीएलआर क्रमशः 7.95 फीसदी और 8.20 फीसदी है. 3 महीने की एमसीएलआर अब 8.35 फीसदी और 6 महीने की एमसीएलआर 8.55 फीसदी पर है. एक साल का एमसीएलआर 8.75 फीसदी है, जबकि 3 साल का एमसीएलआर 8.95 फीसदी है.

ये भी पढ़ें– भारत के खजाने में आया उछाल, सोना भी बढ़ा, उधर जानिए पाकिस्तान के क्या हैं हाल

क्या होती है MCLR
मार्जिनल कॉस्ट बेस्ड लेंडिंग रेट वह न्यूनतम ब्याज दर है जो कोई बैंक लोन के लिए वसूल सकता है. एमसीएलआर से पहले भारत में बैंक ‘बेस रेट’ का उपयोग करते थे. एमसीएलआर को आरबीआई ने 1 अप्रैल 2016 को लागू किया गया था. एमसीएलआर में बदलाव से लोन की ब्याज दर पर असर पड़ता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top