Railway Knowledge: दिवाली के मौके पर आरपीएफ स्पेशल चेकिंग अभियान भी चलाता है ताकि कोई पैसेंजर ट्रेन में पटाखे या इसी तरह की कोई और चीज न ले जा सके.
ये भी पढ़ें– मेडिकल क्लेम के लिए अस्पताल में 24 घंटे भर्ती होना जरूरी नहीं, किस तरह के इलाज में मिलेगा फायदा, क्या नुकसान
नई दिल्ली. दिवाली (Diwali 2023) नजदीक आ रही है. हर कोई यह त्योहार अपनों के साथ अपने घर पर मनाना चाहता है. इसी लिए अब बड़ी संख्या में दूसरी जगह नौकरी या बिजनेस करने वाले लोग अपने घरों को लौट रहे हैं. सफर के लिए ट्रेन (Train) भारतीयों की पसंदीदा सवारी है. यही वजह है कि त्योहारी सीजन में ट्रेनों में खूब भीड़ है. घर जा हर व्यक्ति त्योहार पर अपने साथ कुछ न कुछ जरूर ले जाता है. दिवाली पर खूब पटाखे (Crackers) छोड़े जाते हैं. इसलिए इनकी भी खरीदारी खूब हो रही है. एक बड़ा सवाल यह है कि क्या यात्री ट्रेन में पटाखों (Can Passanger Carry Crackers In Train) और फुलझडियों के साथ सफर कर सकता है? क्या रेलवे इसकी इजाजत देता है?
इस सवाल का जवाब ना में ही है. भारतीय रेलवे पटाखों और फुलझड़ी जैसे ज्वलनशील पदार्थों को यात्री ट्रेन में ले जाने की इजाजत नहीं देता है. इसलिए अगर आप भी अपने साथ पटाखे और इसी तरह की अन्य चीजें ले जाने का विचार बनाया है तो अपनी योजना को त्याग दें. अगर ट्रेन में आप प्रतिबंधित वस्तु के साथ पकड़े जाते हैं तो आप भारी मुसीबत में पड़ सकते हैं. भारतीय रेलवे भी यात्रियों से बार-बार पटाखे लेकर यात्रा न करने की अपील करता रहता है.
ये भी पढ़ें– IRCTC करा रहा है 7 ज्योतिर्लिंग के दर्शन, पैकेज इतना किफायती कि आप भी घूमने का चांस मिस नहीं करना चाहेंगे
ये भी पढ़ें– PAN Card Reprint: केवल 50 रुपये में घर बैठे पाएं चमचमाता हुआ पैन कार्ड, जानें इसका आसान प्रोसेस
हो सकती है 3 साल की सजा
भारतीय रेलवे के नियमों के अनुसार, अगर यात्री प्रतिबंधित वस्तुओं में कोई भी वस्तु यात्रा के दौरान साथ लेकर चलता है तो उस पर रेलवे एक्ट की धारा 164 के तहत कार्रवाई की जा सकती है. इस धारा के तहत यात्री पर 1000 रुपये का जुर्माना या तीन साल की सजा या दोनों की सजा सुनाई जा सकती है. क्योंकि, पटाखे प्रतिबंधित वस्तुओं की श्रेणी में आते हैं, इसलिए इनके भी ट्रेन में पकड़े जाने पर आप सजा के हकदार होंगे.