All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

एक PNR पर चार लोगों के टिकट, 3 हो गए कंफर्म और 1 है वेटिंग, क्‍या चौथा बंदा कर पाएगा ट्रेन में यात्रा?

kangra_train

Railway Knowledge- आज के टाइम में ज्यादातर लोग इंटरनेट के माध्यम से ही टिकट बुक करते हैं. जिसे ई-टिकट (e-ticket) कहा जाता है. ई-टिकट को लेकर भारतीय रेलवे (Indain Railway) ने कई नियम बना रखे हैं.

ये भी पढ़ें–Mobile Tower: ये कंपनियां लगाती हैं मोबाइल टावर, एक महीने में हो सकती है 60 हजार रुपये तक की कमाई

नई दिल्ली. भारतीय रेलवे (Indian Railway) में हर दिन लाखों लोग यात्रा करते हैं. यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे बहुत सारे नियम बना रखे हैं. जिन नियमों से यात्रियों का रोज वास्‍ता पड़ता है, वो हैं ट्रेन टिकट संबंधित कायदे-कानून (Train Ticket Rules). रेलगाड़ी में सफर करने वाले हर यात्री को इन नियमों की जानकारी होना जरूरी है. अब ऑनलाइन टिकट भी बुक कराई जा सकती है और काउंटर से भी. अगर काउंटर से ली टिकट वेटिंग लिस्‍ट में हो तो आप ट्रेन में सफर कर सकते हैं, लेकिन ऑनलाइन बुक कराई गई टिकट के वेटिंग में होने पर आप ट्रेन में यात्रा नहीं कर सकते. लेकिन, एक ही पीएनआर पर कई टिकट बुक हुई हों और उनमें से कोई टिकट कंफर्म न हुई हो तो फिर क्‍या होता है?

ये भी पढ़ें– UPPSC Recruitment 2023: प्रोफेसर, डिप्टी डायरेक्टर सहित अन्य पदों पर आवेदन का अंतिम मौका, तुरंत कर लें अप्लाई

यह सवाल बहुत से यात्रियों के मन में उठता है. ज्‍यादातर को इसका जवाब भी नहीं मालूम. एक ही पीनएनआर 4 टिकट बुक हो जाती है. यानी एक टिकट पेपर पर आपको 4 लोगों के लिए सीट बुक करवा सकते हैं. आपसे 4 टिकट की रकम ली जाएगी लेकिन 4 अलग-अलग टिकट देने की बजाय एक ही टिकट पर चारों सीटों की जानकारी मुहैया कराई जाएगी. यानी उसका पीएनआर (PNR) नंबर एक ही होगा. चार में से अगर एक-दो टिकट भी कंफर्म है तो भी चारों यात्री ट्रेन में सफर कर सकते हैं.

लागू होगा आंशिक कंफर्म का नियम
मान लें कि चार टिकट बुक कराई गईं लेकिन 3 ही टिकट कंफर्म हो पाईं. ऐसी स्थिति को आंशिक कंफर्म/वेटिंग टिकट कहते हैं. इस मामले में चौथी टिकट कैंसिल नहीं होगी भले ही इसकी बुकिंग ऑनलाइन हुई हो. एक ही पीएनआर नंबर की टिकट पर 4 सीट बुक कराई गई हैं और उनमें से एक कंफर्म नहीं हुई है तब भी यात्री इस वेटिंग टिकट पर यात्रा कर सकता है. हालांकि, उसे कोई सीट नहीं मिलेगी.

ये भी पढ़ें– Petrol Diesel Prices: हरियाणा-यूपी में सस्ता हुआ पेट्रोल, प. बंगाल में बढ़े दाम, जानें कहां-कितने बदल गए रेट

अगर सफर के दौरान कोई सीट खाली होगी टीटीई वह सीट वेटिंग वाले उस यात्री को अलॉट कर देगा. लेकिन यह कोई सुनिश्चित नहीं है कि सीट मिल ही जाएगी. इसलिए आंशिक रूप से कंफर्म टिकट पर भी आपको इस जोखिम को ध्यान में रखकर ही यात्रा करनी होगी.

अगर 1 ही सीट हो कंफर्म?
अगर 1 पीएनआर नंबर की टिकट पर 1 ही सीट कंफर्म या उसे आरएसी मिला है और बाकी तीनों सीट कंफर्म नहीं हुई है, तब भी चारों यात्री उस टिकट पर यात्रा कर सकते हैं. लेकिन सीट वाला जोखिम यहां भी बना रहता है. आगे खाली सीट मिलेगी या नहीं इसे लेकर कोई निश्चितता नहीं है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top