AIIMS Mangalagiri Jobs 2023: नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (AIIMS) मंगलागिरि ने एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसके अनुसार संस्थान में सीनियर रेजिडेंट/ सीनियर डेमोंस्ट्रेटर के खाली पद पर भर्ती की जाएगी. इस अभियान के लिए आवेदन करने के लिए डायरेक्ट लिंक आधिकारिक साइट पर मौजूद है. जिसके माध्यम से उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें– Jobs 2023: 80 हजार रुपये महीने के कमाने हैं तो इन भर्तियों के लिए करें अप्लाई, 12वीं पास है योग्यता
भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक और पात्र उम्मीदवार नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक की मदद से भी अप्लाई कर सकते हैं. इन पद पर उम्मीदवारों का चयन वॉक इन इंटरव्यू के आधार पर होगा. इंटरव्यू का आयोजन 16 नवंबर 2023 को किया जाएगा.
अधिसूचना के अनुसार इस भर्ती अभियान के जरिए ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस मंगलागिरि में कुल 49 पद भरे जाएंगे. जिनमें सीनियर रेजिडेंट/ सीनियर डेमोंस्ट्रेटर के पद शामिल हैं. भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवार का मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से संबंधित क्षेत्र में पदानुसार एमडी/ डीएनबी/ ईएनटी/ डीएम/ डीएनबी/ एमएस आदि पास होना चाहिए.
ये भी पढ़ें– IRCTC करा रहा है 7 ज्योतिर्लिंग के दर्शन, पैकेज इतना किफायती कि आप भी घूमने का चांस मिस नहीं करना चाहेंगे
उम्र सीमा
भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 45 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. आवेदन करने वाले आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट नियमानुसार दी जाएगी.
ऐसे होगा चयन
इन पद पर उम्मीदवारों का चयन वॉक इन इंटरव्यू के आधार पर होगा. इंटरव्यू का आयोजन 16 नवंबर 2023 को सुबह 8:30 बजे शुरू होगा.
ये भी पढ़ें– झटपट बुक हो जाएगी IRCTC पर Tatkal Ticket, बिना हड़बड़ी के मिलेगी कंफर्म सीट
इतना देना होगा आवेदन शुल्क
इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. अभ्यर्थियों को इस भर्ती अभियान के लिए एक 1500 रुपये का शुल्क देना होगा. जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को एक हजार रुपये का शुल्क अदा करना होगा. शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में किया जा सकता है. ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.