All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

झटपट बुक हो जाएगी IRCTC पर Tatkal Ticket, बिना हड़बड़ी के मिलेगी कंफर्म सीट

भारत में करोड़ों लोग ट्रेन से सफर करते हैं. कुछ ही दिनों में दिवाली और उसके बाद छठ आने वाली है. इस फेस्टिव सीज़न पर बहुत से लोग अपने घर जाते हैं और इस दौरान ट्रेन में भीड़ देखते ही बनती है. इसलिए आज हम कुछ ऐसी खास टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से यूजर्स बड़े ही आराम से IRCTC पर कंफर्म तत्काल टिकट (Confirm Tatkal Ticket) ले सकते हैं. 

ये भी पढ़ें– क्‍या ट्रेन में ले जा सकते हैं पटाखे-फुलझड़ी? क्‍या कहते हैं रेलवे के नियम, जान लेंगे तो फायदे में रहेंगे

दरअसल, IRCTC पर सीट बुकिंग इतनी तेजी से होती है कि बहुत से लोग काफी पीछे छूट जाते हैं. आज हम एक खास ट्रिक्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके बाद तत्काल टिकट बुकिंग करना बहुत ही आसान हो जाएगा.   

बुकिंग ओपेन होती ही स्लो हो जाता है प्रोसेस 

आमतौर पर लोगों को शिकायत रहती है कि जब वे IRCTC पर Tatkal Ticket बुक करते हैं, तो उस दौरान वेबसाइट की स्पीड स्लो हो जाती है. या ऐसे में कई लोगों का इंटरनेट भी स्लो हो जाता है. ऐसे में यूजर्स जब तक पैसेंजर्स डिटेल्स भरते हैं, तब तक कई सीट्स फुल हो जाती हैं. 

इस ऑनलाइन टूल्स से टिकट बुकिंग में होगी आसानी

IRCTC पर Tatkal Ticket बुक करने के लिए जरूरी है कि आप IRCTC Tatkal Automation Tool का इस्तेमाल करें. ये आपको पैसेंजर डिटेल्स को भरने में मदद करेगा और आप जल्दी से टिकट की बुकिंग कर सकते हैं. 

ये भी पढ़ें– IRCTC करा रहा है 7 ज्योतिर्लिंग के दर्शन, पैकेज इतना किफायती कि आप भी घूमने का चांस मिस नहीं करना चाहेंगे

क्या है IRCTC Tatkal Automation टूल? 

IRCTC Tatkal Automation Tool एक फ्री ऑनलाइन टूल्स हैं, जो बुकिंग में लगने वाले टाइम को कम करने में मदद करता है. दरअसल, यह प्लेटफॉर्म टिकट बुकिंग सर्विस लाइव होते ही नाम, उम्र, ट्रैवल डेट फटाफट भरने में मदद करता है, जिससे कंफर्म टिकट मिलने में आसानी होगी. 

इस टूल से कैसे बुक करें ट्रेन टिकट 

क्रोम ब्राउजर में IRCTC Tatkal Automation Tool को डाउनलोड करें. 

इसके बाद IRCTC अकाउंट को लॉगइन करें. 

Tatkal टिकट की बुकिंग से पहले ये टूल डेट, पैसेंजर डिटेल्स और डेट को सेव करने का मौका देता है. 

ये भी पढ़ें– मेडिकल क्‍लेम के लिए अस्‍पताल में 24 घंटे भर्ती होना जरूरी नहीं, किस तरह के इलाज में मिलेगा फायदा, क्‍या नुकसान

बुकिंग प्रोसेस के दौरान सिर्फ Load Data पर क्लिक करना होगा, उसके बाद डिटेल्स सेव हो जाएगी. 

इसके बाद तुरंत पेमेंट कर दें. बिना किसी परेशानी के आपकी तत्काल टिकट बुक हो जाएगी. ध्यान रखें कि इससे टिकट बुकिंग का चांस बढ़ जाएगा. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top