All for Joomla All for Webmasters
समाचार

Delhi NCR AQI Today: दिल्लीवालों को कब मिलेगी साफ हवा? जानिए दिवाली की सुबह AQI का आज का हाल

pollution

Delhi Air Pollution on Diwali12 November: दीपावली का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. दिल्ली और एनसीआर (Delhi-NCR) में पटाखों पर बैन (firecrackers Ban) लगा होने के बावजूद चोरी छिपे पटाखे बिक रहे हैं. ऐसे में आज Delhi-NCR का एक्यूआई (AQI) और खराब हो सकता है. कैसा है वायु प्रदूषण (air pollution) का ताजा हाल, आइए जानते हैं.

Deepawali 12 November Delhi Air Pollution: आज दीपावाली का त्योहार है. आप सभी को रोशनी और समृद्धि के इस त्योहार की हार्दिक शुभकामनाएं (Happy Diwali 2023). सभी का त्योहार राजी खुशी से बीते इसके लिए सभी को जिम्मेदारी से काम करना चाहिए. हम ये बात इसलिए कह रहे हैं क्योंकि दिल्ली में आज सुबह फिर हवा का स्तर खराब श्रेणी में बना हुआ है. दरअसल जगह-जगह पटाखों पर बैन के बावजूद छोटी दीपावली पर लोगों ने दिये जलाने के साथ जमकर पटाखे चलाए. जिससे आज बड़ी दीपावली पर दिल्ली-एनसीआर की हवा और खराब होने की चिंता बढ़ गई है. बीते दो दिन हुई हल्की बारिश के बाद दिल्ली में एयर पॉल्यूशन (Air Pollution) से थोड़ी राहत तो मिली है. लेकिन आज फिर से दिल्ली के कई इलाकों का AQI 200 के पार दिख रहा है.

ये भी पढ़ें– Jay Kotak Wedding: शादी के बंधन में बंधे बैंकर उदय कोटक के बेटे जय कोटक, पूर्व मिस इंडिया को बनाया हमसफर

एयर पॉल्यूशन से राहत कब मिलेगी?

आनंद विहार, धौला कुआं, पंजाबी बाग, ITO, गुरुग्राम, नोएडा और गाजियाबाद का एक्यूआई आपको बताएं इससे पहले ये बड़ा सवाल अपनी जगह बना हुआ है कि दिल्ली-NCR वालों को एयर पॉल्यूशन से राहत कब मिलेगी? वहीं केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, दिल्ली में वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में बनी हुई है. आनंद विहार में AQI 266, आरके पुरम में 241, पंजाबी बाग में 233 और ITO में 227 है. 

छोटी दिवाली पर ऐसा रहा हाल- आगे क्या होगा?

एयर पॉल्युशन से जुड़ी तमाम चिंताओं के बीच तेज हवाओं के कारण शनिवार को हवा की गुणवत्ता में कुछ सुधार के साथ, दिल्ली ने बीते कई सालों में सबसे स्वच्छ छोटी दिवाली के त्योहार का अनुभव किया. दोपहर 12 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 228 था, जो शाम 4 बजे तक 224 पर पहुंच गया. शनिवार को बारिश की वजह से शहर का औसत AQI 220 था, जबकि पिछले दिन यह 279 था.

प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली का अनुमान है कि रविवार को हवा की गुणवत्ता गिरकर ‘बहुत खराब’ हो जाएगी. शनिवार को पीएम2.5 स्तर में बायोमास जलाने का योगदान 10% था, जो रविवार को बढ़कर 29% होने की उम्मीद है. पराली जलाने की घटनाएं भी बढ़ीं हैं,  छोटी दिवाली यानी बीते शनिवार के दिन ऐसे 104 मामले दर्ज किए गए.

ये भी पढ़ें– कहीं बारिश तो कहीं बर्फबारी और साफ हवा… केवल दिल्ली-NCR ही नहीं, देश के इन शहरों को भी मौसम ने दिया दिवाली गिफ्ट

आज दीपावली से लेकर अगले पूरे हफ्ते संभलकर!

अगले छह दिनों तक दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर गंभीर से बहुत खराब श्रेणी में रहने की संभावना जताई गई है. प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली के अनुसार, रविवार को हवा की गुणवत्ता बहुत खराब होने की संभावना है. खासकर 13.11.2023 से 14.11.2023 तक दिल्ली का AQI गंभीर श्रेणी और अगले छह दिनों तक गंभीर से बहुत खराब श्रेणी में रहने की चेतावनी जारी की गई है. 

इस साल, AQI 3 नवंबर से 9 नवंबर तक ‘गंभीर’ श्रेणी में था. हालांकि इसे कुदरत की मेहरबानी कहें या दिल्ली-एनसीआर वालों की किस्मत क्योंकि बारिश और तेज हवाओं ने इस प्रदूषण को शहर से काफी हद तक खींच कर बाहर भगा दिया. 

ये भी पढ़ें– Property In Noida: आज 1306 फ्लैटों का निकाला जाएगा ड्रॉ, 10 जुलाई को लॉन्च की गई थी स्कीम

मौसम का हाल – Diwali Weather update

शनिवार को पश्चिमी विक्षोभ के असरदार प्रभाव के कारण दिनभर करीब 15-16 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं. हालांकि रविवार दोपहर से हवा की गति 15-16 से घटकर 5-6 किमी प्रति घंटे होने की संभावना है. ऐसे में आज प्रदूषण बढ़ सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को सुबह के समय हल्का कोहरा छाने की संभावना है जो सोमवार से मध्यम स्थिति में पहुंच सकता है.

प्रशासन मुस्तैद

इस बीच बीती रात से ही दिल्ली के टिकरी बॉर्डर पर मुस्तैदी देखी गई. प्रदूषण संबंधी GRAP 4 नियमों के बीच अधिकारियों द्वारा राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रवेश करने वाले वाहनों की जांच की जा रही है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top