वॉट्सऐप का इस्तेमाल आजकल हर कोई करता है, ज्यादातर लोग इसका यूज चैटिंग के लिए ही करते हैं. कई बार किसी कारण से हमें चैट्स को डिलीट करना पड़ता है और वो चैट हमें बाद में मिलती नहीं है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि Whatsapp पर एक ऐसा फीचर भी है जिसकी मदद से आप सालों पुरानी चैट को रिकवर कर सकते हैं. चाहे वो कितना भी पुराना मैसेज क्यों न हो इस फीचर की मदद से आप यूं पुरानी चैट को रिकवर कर लेंगे. चलिए जानते हैं आप कैसे इस कमाल के फीचर का यूज करके पुरनी से पुरानी चैट्स को रिस्टोर कर सकते हैं.
ऐसे कर सकते हैं रिस्टोर
अगर आप पुराने डिलिटेड मैसेज को रिकवर करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए WhatsApp पर एक सेटिंग को ऑन करना होगा. इसको ऑन करने से ऑटोमेटिक वॉट्सऐप मैसेज का बैकअप बनना शुरू हो जाएगा और इसके बाद कभी भी और कितने पुराने मैसेज को रिकवर कर सकेंगे.
मैसेज रिकवर करने का ये है तरीका
सबसे पहले आपको अपना वॉट्सऐप अकाउंट को मोबाइल से डिलीट करना होगा और दोबारा से इंस्टॉल करना होगा.
इसके बाद अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें और OTP को फिल करके बैकअप रिस्टोर के ऑप्शन पर टैप करें.
अब आपका डेटा बैकअप शुरू हो जाएगा और आपको WhatsApp चैट पर डिलीटेड मैसेज भी दिखने शुरू हो जाएंगे. लेकिन बता दें कि चैट को रिकवर करने के लिए आपको बैकअप को हमेशा ऑन रखना होगा.
ये भी पढ़ें- बैंक में गिरवी प्रॉपर्टी नहीं बचा पाए! आ गई नीलामी की नौबत, तब भी आपको मिलेंगे ये अधिकार…जान लीजिए नियम
WhatsApp पर चैट का बैकअप ऐसे होगा
इसके लिए आप वॉट्सऐप के आइकन पर क्लिक करें और More के ऑप्शन को सेलेक्ट करलें. इसके बाद सेटिंग पर क्लिक करके Chats पर टैप करदें.
ये भी पढ़ें- Train में चार्ज पर लगा फोन हो सकता है हैक? इस तरह से खुद को बचा सकते हैं आप
अब Chat backup पर जाकर Back up to Google Drive पर क्लिक करें, इसके बाद आपको यहां नए पेज पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा जहां पर आपको गूगल अकाउंट को सिलेक्ट करना होगा जिसमें आपका बैकअप सेव होता है.
इस तरह आप अकाउंट पर WhatsApp की चैट का बैकअप सेव कर सकते हैं.