All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Train में चार्ज पर लगा फोन हो सकता है हैक? इस तरह से खुद को बचा सकते हैं आप

charger

आपने जूस जैकिंग का नाम सुना होगा. इसमें स्कैमर्स चार्जिंग पर लगे आपके फोन को हैक कर लेते हैं. दरअसल, हैकर्स पब्लिक चार्जिंग पोर्ट के जरिए चार्ज होने वाले फोन्स को अपना शिकार बनाते हैं. ट्रेन, रेलवे स्टेशन, होलट्स, एयरपोर्ट या फिर किसी भी दूसरे पब्लिक चार्जिंग स्टेशन पर हैकर्स की नजर होती है. 

ये भी पढ़ें- फोन में App Install करने से पहले जरूर जान लें ये चीज, खाली हो सकता है अकाउंट!

चूंकि, सफर में लोगों को फोन चार्ज करने की जरूरत पड़ती है और हैकर्स इसका फायदा उठाते हैं. जैसे ही कोई यूजर अपना फोन इन इन्फेक्टेड पोर्ट में चार्ज के लिए लगाता है.

हैकर्स उसके फोन में एक मैलवेयर इंस्टॉल कर लेते हैं. ये मैलवेयर यूजर के फोन से तमाम तरह की जानकारियां चुरा सकता है. इस तरह से आप जूस जैकिंग का शिकार हो सकते हैं. 

कैसे इंस्टॉल करते हैं मैलवेयर?

सबसे पहले हमें इस बात को समझना होगा कि कोई शख्स आपके फोन में मैलवेयर इंस्टॉल कैसे करता है. आपने देखा होगा कि फोन की चार्जिंग केबल डेटा ट्रांसफर के काम भी आती है. इसका इस्तेमाल करके स्कैमर्स आपके फोन में मैलवेयर इंस्टॉल कर पाते हैं. वैसे तो यूजर्स को ये चुनने का ऑप्शन होता है कि फोन में लगा केबल चार्जिंग के साथ और किस काम आ सकता है. 

ये भी पढ़ें- Bank Transaction: बैंक खाते से पैसा निकालने पर देना पड़ेगा टैक्स, जानिए कितनी रकम निकाल सकते हैं एक साल में

जैसे ही आप किसी लैपटॉप में अपने फोन को चार्जिंग के लिए कनेक्ट करेंगे, तो आपके फोन पर एक पॉप-अप आता है. इसमें पूछा जाता है कि आप इस केबल का इस्तेमाल किस तरह से करना चाहते हैं. बहुत से लोग इस नोटिफिकेशन पर ध्यान नहीं देते होंगे. इसके लिए ही बाजार में एक अलग तरह का प्रोडक्ट आता है, जो आपको इन हैकर्स से बचा सकता है. 

क्या होती है प्राइवेसी केबल?

हम बात कर रहे हैं प्राइवेसी केबल की. इस केबल की मदद से आपका फोन सिर्फ चार्ज होगा, कोई भी आपके फोन में या फोन से कुछ भी ट्रांसफर नहीं कर सकता है. इसके लिए चार्जिंग केबल पर एक बटन दी गई होती है. जैसे आप इस बटन को ऑन करेंगे, तो डेटा ब्लॉक हो जाएगा.

ये भी पढ़ें- दाल-प्याज की महंगाई से निपटने के लिए नया फॉर्मूला ! अब 48 घंटे में मिलेगा किसानों को पैसा

इस तरह से आप अपने फोन को सुरक्षित रख सकते हैं. इसमें एक LED लगी होती है, जो आपको बताती है कि डेटा ट्रांसफर हो रहा है. इस फीचर की मदद से आपको अपने डेटा पर कंट्रोल मिलेगा. आप ऑनलाइन इस तरह के केबल खरीद सकते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top