All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

IREDA IPO Allotment Date: जबरदस्त सब्सक्रिप्शन के बाद इरेडा ने तय की अलॉटमेंट डेट, जानें GMP से लेकर स्टेटस चेक करने का तरीका

IPO

IREDA IPO Allotment Status: रिन्यूएबल एनर्जी क्षेत्र से जुड़ी सरकारी कंपनी इरेडा (Indian Renewable Energy Development Agency) का आईपीओ निवेशकों के लिए 23 नवंबर, 2023 को बंद हो गया है. कंपनी के इश्यू को 38 गुना तक का सब्सक्रिप्शन (IREDA IPO Allotment) मिला है. निवेशकों के तगड़े रिस्पांस के बाद कंपनी ने शेयरों की अलॉटमेंट डेट ((IREDA IPO Allotment Date) तय कर दी है. ऐसे में हम आपको उन स्टेप के बारे में बता रहे हैं, जिसके जरिए आप इरेडा आईपीओ के शेयरों का अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- Train में चार्ज पर लगा फोन हो सकता है हैक? इस तरह से खुद को बचा सकते हैं आप

कब होगा शेयरों का अलॉटमेंट?

chittorgarh.com की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, इरेडा के शेयरों को अलॉटमेंट 29 नवंबर, 2023 को होगा. असफल निवेशकों को रिफंड 30 नवंबर, 2023 को मिलेगा. डीमैट खाते में शेयरों को 1 दिसंबर, 2023 को ट्रांसफर किया जाएगा. शेयरों की लिस्टिंग 4 दिसंबर को NSE और BSE पर होगी.

BSE पर इस तरह चेक करें स्टेटस-

1. अलॉटमेंट का स्टेटस चेक चेक करने के लिए आप बीएसई लिंक bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर क्लिक करें.

2. इसमें IREDA IPO पर क्लिक करें.

3. आगे IREDA IPO के एप्लीकेशन नंबर दर्ज करें.

4. आगे पैन के डिटेल्स को दर्ज करें.

5. आगे ‘I’m not a robot’ के विकल्प पर क्लिक करें.

6. फिर सब्मिट बटन पर क्लिक करें.

7. इसके बाद आपको कुछ ही मिनटों में IREDA आईपीओ का अलॉटमेंट स्टेटस दिख जाएगा.

Link Intime India Pvt Ltd के वेबसाइट पर अलॉटमेंट स्टेटस कैसे चेक करें-

1. लॉगिन linkintime.co.in/MIPO/Ipoallotment.html पर क्लिक करें.

2. आगे IREDA IPO के विकल्प को चुनें.

3. आगे पैन डिटेल्स को दर्ज करें.

4. फिर सर्च ऑप्शन पर जाएं.

5. कुछ ही मिनटों में आपके सामने आईपीओ का अलॉटमेंट स्टेटस खुल जाएगा.

ये भी पढ़ें- बैंक में गिरवी प्रॉपर्टी नहीं बचा पाए! आ गई नीलामी की नौबत, तब भी आपको मिलेंगे ये अधिकार…जान लीजिए नियम

क्या है इरेडा के GMP का हाल?

बता दें कि इरेडा इस आईपीओ के जरिए कुल 2,150.21 करोड़ रुपये इकट्ठा करने का लक्ष्य है. 21 से 23 नवंबर के बीच खेल इस आईपीओ को कुल 38.80 गुना तक का सब्सक्रिप्शन मिला है. इसमें रिटेल निवेशकों ने अपने कोटे के 7.73 गुना, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स ने इसे 104.57 गुना और गैर इंस्टीट्यूशनल बायर्स ने अपने हिस्से को 24.16 गुना तक सब्सक्राइब किया है. कर्मचारियों ने अपने हिस्से को 9.80 गुना तक सब्सक्राइब कर लिया है. आईपीओ के शेयरों का प्राइस बैंड 32 रुपये प्रति शेयर है. जीएमपी 26 नवंबर, 2023 को 10 रुपये प्रति शेयर है. ऐसे में अगर ग्रे मार्केट में शेयरों का यही हाल रहता है तो 31.25 फीसदी प्रीमियम के साथ यह 42 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट होगा.

खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top