All for Joomla All for Webmasters
टेक

फोन नंबर शेयर किए बिना भी हो जाएगी WhatsApp पर चैटिंग,

वॉट्सऐप पर आए दिन तगड़े फीचर्स के आने से इसका इस्तेमाल और भी बढ़ता जा रहा है. अब एक और नए खासियत के बारे में पता चला है. मालूम हुआ है कि वॉट्सऐप पर एक नया सर्च फीचर आने वाला है.

ये भी पढ़ें- WhatsApp पर आ रहा सबसे बड़ा बदलाव! जल्द ही यूजरनेम से कर सकेंगे लोगों को सर्च

WABetaInfo से मिली जानकारी के मुताबिक वॉट्सऐप एक ऐसे फीचर पर काम कर रहा है जिससे यूज़र्स को ऐप में सर्च का बटन मिलेगा. दरअसल ये सर्च का ऑप्शन इसलिए दिया जाएगा ताकि अगर आप चाहें तो किसी को उसके यूज़रनेम से सर्च कर सकते हैं. यहां वही यूज़रनेम डाला जाएगा जिसे यूज़र्स अपने ऐप क लिए लिखते हैं.

यह फीचर यूज़र्स को अपने फोन नंबर शेयर किए बिना कनेक्ट करने की अनुमति देती है जो उन लोगों के लिए एक सही रहेगा जो कि अपनी पहचान को थोड़ा प्राइवेट रखना चाहते हैं और पर्सनल जानकारी को सबके साथ शेयर नहीं करना चाहते हैं.

ये भी पढ़ें- पहली तारीख को आई गुड न्यूज, GST से भरा सरकार का खजाना, नवंबर में ₹1.68 लाख करोड़ रहा जीएसटी कलेक्शन

Photo: WABetaInfo. यूज़रनेम की मदद से यूज़र्स दोस्त, परिवार या बाकी लोगों के साथ आसानी से कनेक्ट हो सकते हैं. इस फीचर के आने के बाद आपको किसी से फोन नंबर मांगने और एक्सचेंज करने की ज़रूरत नहीं होगी. यूज़र्स अपने यूज़र्स नाम शेयर कर सकते हैं.

इससे दूसरों के लिए ऐप के अंदर उन्हें ढूंढना और उनसे जुड़ना आसान हो जाएगा. फिलहाल इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि इस फीचर को एंड्रॉयड या iOS के लिए पेश किया गया जा रहा है.  सीक्रेट कोड से लाइफ हो जाएगी ‘प्राइवेट’: इसके अलावा ये भी जानकारी मिली है कि वॉट्सऐप ने एक और नया फीचर secret code पेश कर दिया है. इस फीचर की मदद से यूज़र्स एक यूनीक पासवर्ड सेट कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- Telegram लॉन्च करेगा 11 नए फीचर्स, यहां देखें Details

कोशिश करें ये इसके लिए फोन लॉक से अलग पासवर्ड सेट करें, ताकि यूज़र्स को एक्सट्रा प्राइवेसी मिल सके. मेटा के CEO मार्क जकरबर्ग ने वॉट्सऐप पर चैट लॉक के लिए सीक्रेट कोड का ऐलान किया है. इस फीचर के आने से यूज़र्स प्राइवेट चैट पर ताला लगा सकेंगे. फिर जब तक आप सीक्रेट को नहीं डालेंगे तब तक चैट नहीं खुलेगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top