All for Joomla All for Webmasters
टेक

ट्विटर का नाम X रखने के बाद अब हो रहा है एक और बड़ा बदलाव, यूज़र्स कर सकेंगे वीडियो और वॉयस कॉल

X video voice calling: पिछले महीने ट्विटर का नाम X रखने के बाद अब डोमेन में भी बदलाव शुरू हो गया है. साथ ही अब यूज़र्स को प्लैटफॉर्म पर वीडियो और वॉयस कॉलिंग की भी सुविधा मिलेगी.

Twitter X Domain Change: एलन मस्क ने 24 जुलाई को ‘ट्विटर’ का नाम और लोगो बदलकर X कर दिया था. इसके बाद 26 जुलाई को लोगो के डिजाइन में थोड़ा बदलाव करके ब्लैक एंड व्हाइट में X को पेश किया था. ट्विटर का नाम X करने के बाद अब कंपनी के मालिक एलन मस्क ने डोमेन बदलने की शुरुआत भी कर दी है. हालांकि, ये बदलाव फिलहाल सिर्फ ऐपल यूजर्स के लिए हुआ है.

ये भी पढ़ें– Himachal Pradesh : शिमला के समर हिल में लैंड स्लाइड से 9 लोगों की मौत, राहत बचाव कार्य जारी

जी हां, iOS यूज़र्स के लिए, URL अब X.कॉम से जेनरेट किए जा रहे हैं. इससे पहले यूआरएल में twitter.कॉम दिखता था, लेकिन अब जब iOS यूज़र्स अपने iPhone या iPad पर X ऐप के ज़रिए कोई पोस्ट शेयर कर रहे हैं, तो URL में X.कॉम दिखाई दे रहा है.

वैसे तो डोमेन में बदलाव अभी सिर्फ iOS यूज़र्स के लिए हुआ है लेकिन वर्ज की रिपोर्ट के मुताबिक जल्द ही ये एंड्रॉयड और वेब के लिए भी लागू हो जाएगा.

जल्द होगी वीडियो और वॉयस कॉलिंग
इसके अलावा X के सीईओ लिंडा याकारिनो ने कंफर्म किया है कि प्लेटफॉर्म यूज़र्स जल्द ही अपना फोन नंबर शेयर किए बिना ऑडियो और वीडियो कॉल करने में सक्षम होंगे. सीएनबीसी के साथ बातचीत के दौरान लिंडा ने पुष्टि की कि यूज़र्स डायरेक्ट मैसेज (DM) मेनू के अंदर कॉल कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें– Gold-Silver Price Today: रांची सर्राफ़ा बाजार में सोने और चांदी के भाव स्थिर, जानें आज के रेट

इसके अलावा X के डिज़ाइन इंजीनियर एंड्रिया कॉनवे ने नए डीएम मेनू की एक फोटो शेयर की है, जिसमें वॉयस और वीडियो कॉल करने का ऑप्शन है. वीडियो कॉलिंग ऑप्शन X के डीएम मेनू के ऊपरी दाएं कोने में मौजूद है, और ये देखने में बाकी कॉलिंग मैसेजिंग प्लेटफार्मों जैसा लगता है.

लिंडा के मुताबिक एक्स यूज़र्स को वॉयस या वीडियो कॉल शुरू करने के लिए अपने फोन नंबर शेयर करने की ज़रूरत नहीं होगी. इसके अलावा, X स्पैम कॉल को रोकने के लिए कुछ प्रतिबंध लागू करेगा.

ये भी पढ़ें–  Career In Game Designer: 12वीं के बाद करें गेम डिजाइन का कोर्स, लाखों में होगी कमाई, लाइफ होगी सेट,

कंपनी अपने वीडियो और वॉयस कॉलिंग फीचर की टेस्टिंग के आखिरी स्टेज में है, और अगले कुछ हफ्तों में इसके लाइव होने की उम्मीद की जा रही है. ऐसा माना जा रहा है कि इस फीचर को प्रीमियम ग्राहकों के लिए पेश किया जा सकता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top