All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

क्रेडिट कार्ड पेमेंट को EMI में कनवर्ट करना कितना हो सकता है महंगा, यहां जानें- किन बातों का रखें ध्यान?

sbi_bpcl_credit_card

Credit Card Payment EMI: अगर आप बड़ी खरीदारी करते हैं तो आपके पास इसका ऑप्शन रहता है कि क्रेडिट कार्ड पेमेंट को समान मासिक किस्तों (EMI) में कनवर्ट कर दें.

ये भी पढ़ें- ट्रेन और बस से भी सस्ती मिलेगी हवाई टिकट! इन ऐप्स से करें बुकिंग

यह आपको अच्छा लग सकता है कि चलो एक साथ सभी पैसे नहीं देने पड़ेंगे और धीरे-धीरे आसान किस्तों में क्रेडिट कार्ड का पेमेंट कर देंगे. लेकिन क्या आपने कभी इसके बारे में विचार किया कि इसमें छिपी हुई कॉस्ट कितनी होती है?

आइए, यहां पर यह समझते हैं कि क्रेडिट कार्ड से पेमेंट को EMI में बदलना कितना महंगा साबित हो सकता है और क्यों?

ब्याज दर

EMI में कनवर्ट करने की कॉस्ट में योगदान देने वाले प्राथमिक कारकों में से EMI से जुड़ी ब्याज दर है. क्रेडिट कार्ड कंपनियां आमतौर पर नियमित क्रेडिट कार्ड खरीदारी की तुलना में EMI लेनदेन के लिए अधिक ब्याज दरें वसूलती हैं. ब्याज दर और खरीदारी की कुल कॉस्ट पर इसके प्रभाव को समझने के लिए नियमों और शर्तों की सावधानीपूर्वक पढ़ना जरूरी होता है.

कनवर्ट करने की फीस

क्रेडिट कार्ड पेमेंट को EMI में कनवर्ट करते समय वित्तीय संस्थान ब्याज दरों के अलावा प्रॉसेसिंग शुल्क भी लगा सकते हैं. ये शुल्क अलग-अलग हो सकते हैं, और अगर नजरअंदाज किया गया, तो वे ओवरऑल एक्सपेंस रिकॉर्ड तरीके से बढ़ोतरी कर सकते हैं. जो लोग खरीदे गए सामान के लिए जो कॉस्ट आई है, उसको EMI में कनवर्ट करने के बारे में सोच रहे हैं तो प्रॉसेसिंग फीस के बारे में पूछताछ करनी चाहिए.

ये भी पढ़ें- Sarkari Naukri: क्लर्क के पदों पर भर्ती के लिए मांगे आवेदन, आयु सीमा 40 साल

समय से पहले चुकान पर चार्ज

कुछ क्रेडिट कार्ड कंपनियां समय से पहले EMI राशि के सेटिलमेंट के लिए चार्ज वसूल करती है. जिसे प्रीपेमेंट पेनाल्टी भी कहा जाता है. जो बॉरोअर समय से पहले EMI का पेमेंट करना चाहते हैं. उन्हें इन चार्जेज के बारे में पता होना चाहिए.

क्रेडिट स्कोर पर प्रभाव

क्रेडिट कार्ड पेमेंट को EMI में बदलने से किसी के क्रेडिट स्कोर पर प्रभाव पड़ सकता है. जबकि समय पर EMI पेमेंट क्रेडिट स्कोर पर सकारात्मक प्रभाव डाल सकता है, पेमेंट में डिफॉल्ट या देरी से प्रतिकूल असर पड़ सकता है. EMI कनवर्जन का विकल्प चुनने से पहले किसी की फाइनेंशियल स्टैबिलिटी और रेगुलर पेमेंट करने की कैपेसिटी का आकलन करना महत्वपूर्ण है.

सीमित खरीद फ्लैक्जिबिलिटी

EMI कनवर्जन अक्सर इस पेमेंट सिस्टम के लिए पात्र खरीदारी के प्रकारों पर प्रतिबंध के साथ आते हैं. कुछ लेन-देन, जैसे नकद निकासी या खर्चों की स्पेशल कैटेगरीज, EMI के लिए पात्र नहीं हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें- Sahara रिफंड क्लेम किया है और रजिस्ट्रेशन में हो गई गलती तो क्या नहीं मिलेगा पैसा? ये पोर्टल करेगा आपकी मदद, टेंशन होगी दूर

गौरतलब है कि क्रेडिट कार्ड पेमेंट को EMI में कनवर्ट करना फाइनेंसिंग का एक सुविधाजनक तरीका प्रदान कर सकता है, इस ऑप्शन को सावधानी से अपनाना आवश्यक है. प्रतीत होने वाली आकर्षक किस्त योजनाएं उच्च-ब्याज दरों, प्रॉसेसिंग चार्ज, समय से पहले निपटाल शुल्क और क्रेडिट स्कोर पर संभावित प्रभावों के रूप में छिपी हुई कॉस्ट को छुपा सकती हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top