All for Joomla All for Webmasters
समाचार

प्लेन लैंडिंग के लिए भी चुकाने पड़ते हैं पैसे, जानिए एयरपोर्ट पर कितना लगता है पार्किंग चार्ज

Plane Parking Charges: मार्केट या किसी भी पब्लिक प्लेस में जाते समय हमें हमेशा ही अपनी गाड़ियों के लिए पार्किंग की फिक्र रहती है, क्योंकि गाड़ी पार्क करने के लिए बहुत जहमत उठानी पड़ती है.

ये भी पढ़ें– 8 घंटे की वर्चुअल जेल कर स्कैमर्स ने बैंक अकाउंट से गायब किए 11 लाख, जाने ये नया स्कैम

उसके बाद आए दिन पार्किंग के चार्जेस बढ़ जाते हैं. हालांकि, आज हम अपनी कार-बाइक की पार्किंग के बारे में बात नहीं करेंगे. आपने एयरपोर्ट पर भी कई सारे प्लेन खड़े देखे ही होंगे, लेकिन क्या कभी आपने यह सोचा है कि क्या एयरपोर्ट पर इनकी पार्किंग के लिए भी पैसा चुकाना पड़ता है? आइए इस बारे में यहां जानते हैं…

देना पड़ता है पार्किंग और लैंडिंग चार्ज

जैसे पार्किंग स्पेस में कार-बाइक पार्क करने के लिए एक तय रकम देनी पड़ती है, उसी तरह से विमान कंपनियों को भी एयरपोर्ट पर अपना प्लेन लैंड कराने और पार्किंग के लिए भुगतान करना पड़ता है. सरदार वल्लभ भाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट के अनुसार यहां विमानों को अपने वजन के हिसाब से पार्किंग और लैंडिंग चार्ज अदा करना पड़ता है. हाल ही में दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट की ऑपरेटर कंपनी दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) ने विमानों की पार्किंग फीस में इजाफा करने का निर्णय लिया है. 

इतना लगता है लैंडिंग चार्ज

ये भी पढ़ें– Cyclone Michaung: चेन्नई और आसपास के जिलों में भारी बारिश, एयरपोर्ट रात 11 बजे तक बंद, कई फ्लाइट्स डायवर्ट

एक रिपोर्ट के मुताबिक इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 100 मिट्रिक टन तक के डोमेस्टिक फ्लाइट एयरक्राफ्ट लैंडिंग के लिए 400 रुपये प्रति मिट्रिक टन के हिसाब से भुगतान करना होगा. वहीं, हवाई जहाज का वजन इससे ज्यादा है तो 600 रुपये प्रति मिट्रिक टन के हिसाब से चार्ज देना पड़ेगा. इंटरनेशनल फ्लाइट लैंड कराने के लिए 600 और 700 रुपये प्रति मिट्रिक टन के हिसाब से भुगतान करना होगा. जानकारी के मुताबिक ये रेट 1 फरवरी 2023 से 31 मार्च 2024 तक वैलिड हैं. इसके बाद कंपनियों को और ज्यादा भुगतान करना होगा.

इतना लगता है पार्किंग चार्ज 

ऑफिशियल जानकारी के मुताबिक 1 फरवरी 2023 से 31 मार्च 2024 तक सरदार वल्लभ भाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर खड़े होने वाले प्लेन को 2 घंटे का फ्री पार्किंग टाइम मिलता है, इसके बाद 18.22 रुपये प्रति घंटे चुकाने होंगे. यह चार्ज सौ मिट्रिक टन तक के डोमेस्टिक फ्लाइट वाले प्लेनों के लिए है .

ये भी पढ़ें– आज से अकाउंट में पैसा जमा करना और न‍िकालना बंद, RBI ने रद्द क‍िया इस बैंक का लाइसेंस

जबकि, सौ मिट्रिक टन से ज्यादा  वजन होने पर इसका 4 घंटे से ज्यादा के लिए पार्किंग रेट 36.44 रुपये प्रति मिट्रिक टन भुगतान करना होग. इंटरनेशनल विमान कंपनियों को 18.55 से लेकर 37.10 रुपये तक का भुगतान करना होगा. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top