All for Joomla All for Webmasters
समाचार

टॉप 20 अमीरों की लिस्ट में शामिल हुए Gautam Adani, एक हफ्ते में 10 बिलियन डॉलर बढ़ा नेट वर्थ

शेयर बाजार में जारी तेजी के बीच अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी की संपत्ति में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। पिछले हफ्ते गौतम अदाणी की नेटवर्थ 10 बिलियन डॉलर बढ़ गई। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक गौतम अडानी की कुल संपत्ति फिलहाल 70.3 अरब डॉलर है। इस बढ़ोतरी के साथ ही अदाणी दोबारा टॉप 20 अमीरों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं।

बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। शेयर बाजार में जारी तेजी के बीच अरबपति कारोबारी और अदाणी ग्रुप के अध्यक्ष गौतम अदाणी की संपत्ति में जोरदार उछाल आया है। गौतम अदाणी की कुल संपत्ति में पिछले सप्ताह 10 बिलियन डॉलर का इजाफा हुआ है। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार वर्तमान में गौतम अदाणी का नेट वर्थ 70.3 बिलियन डॉलर है।

ये भी पढ़ें– आज से अकाउंट में पैसा जमा करना और न‍िकालना बंद, RBI ने रद्द क‍िया इस बैंक का लाइसेंस

टॉप 20 अमीरों की लिस्ट में हुए शामिल

हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद से हुए नुकसान के कारण गौतम अदाणी अमीरों की टॉप 20 के लिस्ट से बाहर हो गए थे लेकिन अब उनकी संपत्ति में आए उछाल के कारण अब वह दुनिया के 16वें सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं।

ये भी पढ़ें– 8 घंटे की वर्चुअल जेल कर स्कैमर्स ने बैंक अकाउंट से गायब किए 11 लाख, जाने ये नया स्कैम

अदाणी से आगे अंबानी

सबसे अमीरों की लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मुकेश अंबानी वर्तमान में गौतम अदाणी से तीन स्थान आगे हैं। मुकेश अंबानी इस लिस्ट में 90.4 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ 13वें स्थान पर हैं।

ये भी पढ़ें– प्लेन लैंडिंग के लिए भी चुकाने पड़ते हैं पैसे, जानिए एयरपोर्ट पर कितना लगता है पार्किंग चार्ज

कल 20 प्रतिशत तक चढ़ा था अदाणी ग्रुप का स्टॉक

यूएस इंटरनेशनल डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन (DFC) की एक रिपोर्ट के बाद अदाणी ग्रुप के शेयरों में 20 प्रतिशत तक की तेजी देखने को मिली। रिपोर्ट में यह माना गया था कि हिंडनबर्ग रिसर्च द्वारा समूह के खिलाफ कॉर्पोरेट धोखाधड़ी के आरोपों का कोई महत्व नहीं है।

अदाणी ग्रुप की बाजार में लिस्ट सभी 10 कंपनियों का लाभ इस हफ्ते बढ़कर 13 लाख करोड़ के कुल बाजार पूंजीकरण (एमकैप) के आंकड़े को पार कर लिया।

कल बीएसई पर अदाणी ग्रीन एनर्जी का शेयर 20 प्रतिशत बढ़कर 1,348 रुपये हो गया, अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस का शेयर 16.38 प्रतिशत बढ़कर 1,050 रुपये हो गया, अदाणी टोटल गैस का शेयर 15.81 प्रतिशत बढ़कर 847.90 रुपये हो गया और ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 10.90 प्रतिशत चढ़कर 2,805 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ था।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top