All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

अदाणी समूह ने सीमेंट कंपनी सांघी इंडस्ट्रीज को खरीदा, 5185 करोड़ रुपये में हुआ सौदा

अदाणी समूह की सहायक कंपनी अंबुजा सीमेंट ने आज कहा कि उसने सीमेंट निर्माता कंपनी सांघी इंडस्ट्रीज लिमिटेड का अधिग्रहण पूरा कर लिया है। यह खरीदारी 121.90 रुपये प्रति शेयर की नई कीमत पर की गई। 54.51 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने के लिए यह डील 5185 करोड़ रुपये में हुई थी। जानिए अधिग्रहण के बाद कितनी बढ़ी कंपनी की अत्पादन क्षमता।

पीटीआई, नई दिल्ली। अदाणी समूह के स्वामित्व वाली अंबुजा सीमेंट ने मंगलवार को सीमेंट निर्माता कंपनी सांघी इंडस्ट्रीज लिमिटेड की खरीद प्रक्रिया पूरी होने की घोषणा की। यह खरीद नए मूल्य 121.90 रुपये प्रति शेयर की दर से की गई है।

ये भी पढ़ें- Gold Price Today: सोने के भाव ने तोड़े रिकॉर्ड, ₹64,000 के पार, जानें आज कितना बढ़ा रेट

अंबुजा के पास कितनी हिस्सेदारी?

यह डील 54.51 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए 5,185 करोड़ रुपये में हुई है। अब अंबुजी सीमेंट के पास सांघी इंडस्ट्रीज के 14.65 करोड़ शेयर हो गए हैं। अंबुजा सीमेंट ने बताया कि इस सौदे के लिए पूरा सौदा आंतरिक स्त्रोतों से जुटाया गया है।

कितनी बढ़ी अंबुजा की अत्पादन क्षमता?

इस अधिग्रहण के बाद अंबुजा सीमेंट की उत्पादन क्षमता 6.85 करोड़ टन से बढ़कर 7.46 करोड़ टन सालाना हो गई है। इस खरीदारी से अंबुजा सीमेंट को तटीय राज्यों गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक और केरल में विस्तार में मदद मिलेगी।

सांघी इंडस्ट्रीज का गुजरात के सांघीपुरम में 2,700 हेक्टेयर में सीमेंट उत्पादन प्लांट है। वहीं, अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ने कहा कि तीन अरब डॉलर के कंस्ट्रक्शन फाइनेंस फ्रेमवर्क के तहत उसे 1.36 अरब डॉलर की बकाया राशि मिल गई है। कुल राशि कई नामी-गिरामी अंतरराष्ट्रीय बैंकों से मिली है।

ये भी पढ़ें- Byju Crisis: कर्मचारियों को सैलरी देने के लिए अपना घर तक रख दिया गिरवी, ऐसे खराब हुई कंपनी की हालत

अदाणी समूह के शेयरों में तेजी जारी

अदाणी समूह की सूचीबद्ध कंपनियों के शेयरों में बीते कई दिनों से लगातार तेजी बनी हुई है। मंगलवार को समूह की कंपनियों के शेयरों में 20 प्रतिशत तक की तेजी दर्ज की गई।

ये भी पढ़ें- HDFC बैंक ने टाटा न्यू क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया, जानें- Reward प्वॉइंट्स से लेकर पात्रता तक सब कुछ

सबसे ज्यादा 20 प्रतिशत की वृद्धि अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस और अदाणी ग्रीन एनर्जी के शेयरों में रही। अंबुजा सीमेंट के शेयरों में सबसे कम 7.22 की वृद्धि रही।

ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिकी सरकार ने हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट की जांच के बाद ही अदाणी समूह की श्रीलंका कंटेनर श्रीलंका परियोजना के लिए 55.3 करोड़ डॉलर का निवेश किया है। इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद अदाणी समूह के शेयरों में भी तेजी आई।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top