All for Joomla All for Webmasters
वित्त

3 स्‍पेशल फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट्स में पैसे लगाने को बचे हैं बस 21 दिन, 8 फीसदी तक रिटर्न पाने का चूक न जाएं मौका

Special FD Scheme- ज्‍यादा से ज्‍यादा ग्राहकों को अपने साथ जोड़ने को बैंक स्‍पेशल एफडी स्‍कीम लॉन्‍च करते हैं. एसबीआई, आईडीबीआई और इंडियन बैंक की स्‍पेशल फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट्स में निवेश करने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर, 2023 है.

नई दिल्‍ली. भारत में आज भी फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट (FD) को निवेश का एक बढ़िया विकल्‍प माना जाता है. ठीक-ठाक ब्‍याज और पैसा डूबने का खतरा न के बराबर होने की वजह से एफडी का क्रेज बरकरार है. ग्राहक को लुभाने के लिए कई बैंक स्‍पेशल फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट्स स्‍कीम चलाते हैं. इन एफडी में सामान्‍य एफडी से ज्‍यादा ब्‍याज दिया जाता है. ऐसी ही 3 स्‍पेशल एफडी में निवेश करने की अंतिम तारीख 31 दिसंबर है. जिन स्‍पेशल एफडी की डेडलाइन नजदीक आ गई है, उनमें एसबीआई अमृत कलश एफडी (SBI Amrit Kalash FD Scheme), आईडीबीआई बैंक की अमृत महोत्‍सव एफडी और इंडियन बैंक द्वारा चलाई जा रही Ind Super एफडी शामिल हैं.

ये भी पढ़ें– हाउस वाइफ के लिए खास हैं ये बचत योजनाएं, FD से ज्‍यादा मिलेगा ब्‍याज, पाई-पाई भी जोड़ी तो बन जाएगा मोटा पैसा

भारतीय स्‍टेट बैंक द्वारा चलाई जा रही एसबीआई अमृत कलश एफडी में 400 दिन के लिए निवेश करना होता है. इस स्कीम के तहत सीनियर सिटिजन को FD पर 7.60% और अन्य को 7.10% सालाना ब्याज दिया जा रहा है. इसमें अधिकतम 2 करोड़ रुपए जमा कराया जा सकता है. इस स्‍पेशल एफडी में आप ऑनलाइन और ऑफलाइन, दोनों तरह से पैसा लगा सकते हैं. यानी आप बैंक ब्रांच जाकर भी निवेश कर सकते है. वहीं, नेटबैंकिंग और SBI YONO ऐप के जरिए भी पैसा लगा सकते हैं.

ये भी पढ़ें– मेरे तीसरे कार्यकाल में तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी होगा भारत, पीएम मोदी ने क‍िया ऐलान

आईडीबीआई अमृत महोत्‍सव एफडी
आईडीबीआई बैंक ‘अमृत महोत्‍सव’ नाम से दो स्‍पेशल एफडी चला रहा है. एक एफडी में आप 375 दिनों के लिए तो दूसरी में 444 दिनों के लिए पैसे लगाए जा सकते हैं. 375 दिन वाली अमृत महोत्‍सव स्पेशल एफडी पर बैंक आम ग्राहकों को 7.10 फीसदी की सालाना दर से ब्‍याज ऑफर कर रहा है. वहीं, सीनियर सिटीजन को 7.60 फीसदी की दर से बैंक ब्‍याज दे रहा है. इस एफडी में 31 दिसंबर, 2023 तक निवेश किया जा सकता है.

444 दिनों वाली अमृत महोत्सव एफडी पर आईडीबीआई बैंक आम ग्राहकों, NRI और NRO ग्राहकों को 7.15 फीसदी की सालाना दर से ब्याज दे रहा है. वहीं, सीनियर सिटीजन को 7.65 फीसदी ब्‍याज बैंक ऑफर कर रहा है. बैंक निवेशकों को इस एफडी को समय से पहले निकालने और बंद करने की भी इजाजत देता है.

ये भी पढ़ें– Mutual Fund में धड़ाधड़ हो रहा निवेश, कौन-से फंड में लग रहा ज्‍यादा पैसा?

इंडियन बैंक Ind Super एफडी
इंडियन बैंक भी इंड सुपर 400 और इंड सुप्रीम 300 नाम से दो विशेष एफडी स्‍कीम चला रहा है. 400 दिन की स्पेशल एफडी स्कीम में निवेश करने पर सामान्य ग्राहकों 7.25 फीसदी, सीनियर सिटीजन को 7.75 फीसदी और सुपर सीनियर सिटीजन को 8.00 फीसदी की दर से ब्याज दिया जा रहा है. वहीं, बैंक इंड सुप्रीम 300 एफडी में निवेश करने पर आम ग्राहक को 7.05 फीसदी, सीनियर सिटीजन को 7.55 फीसदी और सुपर सीनियर सिटीजन को 7.80 फीसदी ब्‍याज ऑफर कर रहा है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top