All for Joomla All for Webmasters
वित्त

हाउस वाइफ के लिए खास हैं ये बचत योजनाएं, FD से ज्‍यादा मिलेगा ब्‍याज, पाई-पाई भी जोड़ी तो बन जाएगा मोटा पैसा

Investment Tips For Women : घरेलू महिलाओं के लिए निवेश के कई ऐसे विकल्‍प हैं, जिसमें थोड़ा-थोड़ा पैसा लगाकर मोटा फंड बनाया जा सकता है. खास बात ये है कि इन योजनाओं में काफी छोटी रकम से निवेश की शुरुआत की जा सकती है.

नई दिल्‍ली. गृहिणी यानी हाउस वाइफ (House Wife) को घर की लक्ष्‍मी और स्‍मॉल सेविंग बैंक भी माना जाता है. दरअसल, वे अपने पास छोटी-छोटी रकम जोड़कर एक फंड बनाकर रखती हैं जो मुसीबत के समय परिवार के काम आती है. लेकिन, ज्‍यादातर घरों में ये महिलाएं अपनी बचत को पर्स या अलमारी की सेफ में ही रखती हैं, जिस पर कोई ब्‍याज नहीं मिलता. अगर इस बचत को सही जगह निवेश किया जाए तो न सिर्फ उनका पैसा सुरक्षित रहेगा, बल्कि इस पर अतिरिक्‍त फायदा भी मिलेगा.

ये भी पढ़ें– मेरे तीसरे कार्यकाल में तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी होगा भारत, पीएम मोदी ने क‍िया ऐलान

दरअसल, कई ऐसी योजनाएं हैं जो खासतौर से महिलाओं और हाउस वाइफ के लिए उपयुक्‍त हो सकती हैं. इन योजनाओं में पाई-पाई लगाकर मोटा पैसा बनाया जा सकता है. इन योजनाओं में काफी छोटी रकम से निवेश किया जा सकता है. इस पर फिक्‍स्‍ड ब्‍याज भी मिलता है, जिससे एक तय अवधि में आपके पैसे बढ़ते जाते हैं. हम आपको हाउस वाइफ के लिए निवेश के बेस्‍ट ऑप्‍शन बताते हैं.

महिला सम्‍मान सर्टिफिकेट
मोदी सरकार ने खासतौर से महिलाओं के लिए यह योजना शुरू की थी. महिला सम्‍मान सर्टिफिकेट बचत योजना को सिर्फ 2 साल के लिए ही शुरू किया गया है. इस दौरान आंशिक निकासी की भी सुविधा मिलेगी. इस पर सालाना 7.5 फीसदी का ब्‍याज मिलेगा. इस योजना में किसी भी वर्ग की महिला निवेश कर सकती है. हालांकि, सालाना निवेश 2 लाख रुपये से ज्‍यादा नहीं होना चाहिए. इस योजना में एफडी से ज्‍यादा ब्‍याज मिलेगा. इसमें 1000 रुपये से शुरुआत की जा सकती है.

ये भी पढ़ें– Mutual Fund में धड़ाधड़ हो रहा निवेश, कौन-से फंड में लग रहा ज्‍यादा पैसा?

डेट म्‍यूचुअल फंड
महिलाओं के लिए कई ऐसे म्‍यूचुअल फंड हैं, जो बिना जोखिम उठाए एफडी से ज्‍यादा रिटर्न देते हैं. अगर हाउस वाइफ हर महीने इन म्‍यूचुअल फंड में सिप के जरिये निवेश करती हैं तो उन्‍हें सालाना 8 से 10 फीसदी का ब्‍याज आराम से मिल जाएगा. यह एफडी से कहीं ज्‍यादा है और इसमें अपनी मर्जी के अनुसार, निवेश का लॉक इन पीरियड चुना जा सकता है. इसमें 500 रुपये से शुरुआत की जा सकती है.

रिकरिंग डिपॉजिट
पोस्‍ट ऑफिस में खोली जानी वाली यह बचत योजना महिलाओं के लिए काफी मुफीद है. इसमें निवेश करके महिलाओं को हर महीने एफडी जितना ही ब्‍याज मिलेगा. ऐसी महिलाएं जो अपने पैसे को बचत खाते में रखती हैं, उनके लिए यह काफी बेहतर योजना साबित हो सकती है. इसमें बचत योजना से कहीं ज्‍यादा ब्‍याज मिलेगा.

ये भी पढ़ें– भारत लचीलापन और प्रगति का एक शानदार उदाहरण, इन्फिनिटी फोरम 2.0 में बोले PM मोदी

पीएफ खाता
अगर हाउस वाइफ लंबे समय के लिए निवेश करना चाहती हैं तो पीपीएफ खाता खुलवाना सबसे बेहतर ऑप्‍शन है. इसमें महज 500 रुपये के निवेश से शुरुआत की जा सकती है. इस पर अभी 7.1 फीसदी ब्‍याज मिलता है, लेकिन हर साल इसकी ब्‍याज दरों में सरकार बदलाव भी करती है. जाहिर है कि इस योजना की ब्‍याज दरों में आगे भी बदलाव हो सकता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top