All for Joomla All for Webmasters
वित्त

सस्ता सोना खरीदने का सुनहरा मौका, आने वाली है Sovereign Gold Bond Scheme की अगली किस्त, जान लें हर डीटेल

अगर आपको सोना खरीदना है, तो थोड़ा रुक जाइए, आपको सुनहरा मौका मिलने वाला है सोने में निवेश का. सरकार ने सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम की घोषणा कर दी है. इस सरकारी योजना की अगली किस्त दिसंबर और फरवरी में खुल रही है. Sovereign Gold Bond Scheme- 2023-24 की तीसरी और चौथी स्कीम आने वाली है, जिसमें आप सस्ता सोना खरीद सकते हैं.

ये भी पढ़ें– जल्द ही बंद होने वाली हैं ये 5 Special FD स्कीम, मिल रहा है बाकी सभी एफडी से ज्यादा ब्याज, जानिए लास्ट डेट

कब आ रही है सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम की अगली किस्तें?

सावरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम:3

सब्सक्रिप्शन: 18 से 22 दिसंबर

इश्यू डेट: 28 दिसंबर

स्कीम:4

सब्सक्रिप्शन: 12 से 16 फरवरी, 2024

इश्यू डेट: 24 फरवरी

गोल्ड बॉन्ड में कैसे निवेश करें?

RBI हर साल अलग-अलग किश्त जारी करता है

-बैंकों से ऑनलाइन और ऑफलाइन खरीद सकते हैं

-ऑनलाइन खरीद पर `50/ग्राम की छूट

-पोस्ट ऑफिस से भी हो सकती है खरीद

-स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन के जरिए खरीद संभव

-BSE, NSE के प्लेटफॉर्म से भी खरीद संभव

ये भी पढ़ें– मेरे तीसरे कार्यकाल में तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी होगा भारत, पीएम मोदी ने क‍िया ऐलान

इसमें लॉकइन पीरियड 8 साल होगा.

गोल्ड बॉन्ड के फायदे

1. सालाना 2.5% का ब्याज, छमाही आधार पर ब्याज भुगतान

2. GST के दायरे में नहीं, फिजिकल गोल्ड पर 3% GST

3. गोल्ड बॉन्ड में ट्रांसफर का भी विकल्प

4. बॉन्ड के बदले लोन लेने का भी विकल्प

5.शुद्धता की दिक्कत नहीं

6. मेच्योरिटी बाद कोई टैक्स नहीं

7. घर में रखने का झंझट नहीं

गोल्ड बॉन्ड पर टैक्स नियम क्या हैं?

8 साल के बाद निकासी पर कैपिटल गेन टैक्स नहीं

गोल्ड बॉन्ड पर ब्याज की रकम टैक्सेबल

मेच्योरिटी से पहले निकासी पर कैपिटल गेन टैक्स

बॉन्ड ट्रांसफर पर लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन पर इंडेक्सेशन बेनिफिट

ये भी पढ़ें– Post Office की धांसू स्कीम… 5 लाख जमाकर पाएं 10 लाख रुपये, इतने दिन में पैसा डबल

गोल्ड बॉन्ड के भाव कैसे तय होते हैं?

– 999 प्योरिटी वाले गोल्ड का औसत क्लोजिंग भाव

– इश्यू से ठीक पहले IBJA के 3 दिनों के औसत भाव का आधार

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top