All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Infosys के सीएफओ होंगे जयेश संघराजका, चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर नीलांजन रॉय ने दिया इस्तीफा

infosys

इंफोसिस (Infosys) के मैनेजमेंट में उथल-पुथल का दौर चल रहा है. कंपनी के सीएफओ नीलांजन रॉय ने इस्तीफा दे दिया है. कंपनी ने कहा कि 1 अप्रैल, 2024 से जयेश संघराजका कंपनी के नए सीएफओ होंगे.

नई दिल्ली. दिग्गज आईटी कंपनी इंफोसिस (Infosys) के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) नीलांजन रॉय ने इस्तीफा दे दिया है. कंपनी से उनका इस्तीफा 31 मार्च, 2024 से प्रभावी होगी. इसके साथ ही कंपनी ने नए सीएफओ के नियुक्ति की घोषणा भी कर दी है. कंपनी ने कहा कि 1 अप्रैल, 2024 से जयेश संघराजका कंपनी के नए सीएफओ होंगे.

ये भी पढ़ें– 5 बैंकों पर चला RBI का चाबुक, 4 पर ठोका जुर्माना तो एक पर जड़ दिया ताला

रॉय का इस्तीफा ऐसे समय में आया है जब कंपनी के साथ-साथ अन्य आईटी कंपनियों में सीनियर अधिकारियों के इस्तीफे की संख्या बढ़ रही है. इससे पहले फार्मर प्रेसिडेंट रवि कुमार एस और मोहित जोशी ने कंपनी से इस्तीफा दे दिया था.

इंफोसिस के शेयरों में 0.13 फीसदी की मामूली गिरावट
सोमवार (11 दिसंबर) को इंफोसिस के शेयरों में 0.13 फीसदी की मामूली गिरावट आई है और यह शेयर 1488.60 रुपये के भाव पर बंद हुआ है.

ये भी पढ़ें– Sovereign Gold Bonds: सरकार फ‍िर दे रही सस्‍ता सोना खरीदने का मौका, इस तारीख को ओपन होगी स्‍कीम

बढ़ रही है IT कंपनियों में सीनियर अधिकारियों के इस्तीफे की संख्या
रॉय का इस्तीफा ऐसे समय में आया है जब कंपनी के साथ-साथ अन्य आईटी कंपनियों में सीनियर अधिकारियों के इस्तीफे की संख्या बढ़ रही है. इससे पहले फार्मर प्रेसिडेंट रवि कुमार एस और मोहित जोशी ने कंपनी से इस्तीफा दे दिया था.

ये भी पढ़ें– Paytm बदलने जा रहा है अपनी ये सर्विस, लाखों लोगों को लग सकता है झटका!

संघराजका के पास 25 सालों से ज्यादा का अनुभव
संघराजका इंफोसिस में दो कार्यकाल के दौरान 18 सालों से अधिक समय से कार्यरत हैं और उन्होंने कई अहम जिम्मेदारियां निभाई हैं. वह वर्तमान में एग्जीक्यूटिव वीसी और डिप्टी सीएफओ हैं. उनके पास 25 सालों से ज्यादा का अनुभव है और वह एक सीए हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top