Share Market Today: विदेशों से फंड का इन्फ्लो लगातार बना हुआ है जिससे शेयर मार्केट में शुरुआती कारोबार में आज भी तेजी जारी रही. निफ्टी नये रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया.
ये भी पढ़ें– Stocks in News: फोकस में रहेंगे Infosys, RVNL, JSW Steel, M&M समेत ये स्टॉक, इंट्राडे में दिखेगा एक्शन
Sensex Today: ग्लोबल मार्केट्स के सकारात्मक रुख और फॉरेन फंड्स के लगातार प्रवाह के बीच घरेलू बाजारों में मंगलवार को शुरुआती कारोबार में तेजी रही. वहीं निफ्टी अपने नए ऑलटाइम हाई लेवल पर पहुंच गया.
बीएसई का 30 शेयर वाला सूचकांक सेंसेक्स 96.15 अंक चढ़कर 70,024.68 पर पहुंच गया. निफ्टी 34.40 अंक उछलकर 21,031.50 के रिकॉर्ड स्तर पर रहा.
सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा, आईटीसी, जेएसडब्ल्यू स्टील, अल्ट्राटेक सीमेंट और बजाज फाइनेंस के शेयर लाभ में रहे.
भारती एयरटेल, इंफोसिस, लार्सन एंड टुब्रो और मारुति के शेयर नुकसान में रहे.
अन्य एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई, हांगकांग का हैंगसेंग, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्की लाभ में रहे.
अमेरिकी बाजार सोमवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए.
ये भी पढ़ें– Share Market Today: 70,000 के पार पहुंचा Sensex, Nifty ने बनाया नया रिकॉर्ड, Adani के शेयरों में गिरावट
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.32 प्रतिशत की बढ़त के साथ 76.27 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था.
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने सोमवार को 1,261.13 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
शुरुआती कारोबार में रुपया मजबूत
रुपया मंगलवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले एक पैसे की बढ़त के साथ 83.36 पर पहुंच गया. विदेशी कोषों के निरंतर प्रवाह और घरेलू शेयर बाजार में तेजी से भारतीय मुद्रा को बल मिला.
विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि हालांकि कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी से भारतीय मुद्रा की बढ़त सीमित रही.
रुपया सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.37 पर बंद हुआ था.
इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.11 प्रतिशत की बढ़त के साथ 103.58 पर कारोबार कर रहा था.
ये भी पढ़ें– Tata Technologies के बाद आज खुल रहा है इस कंपनी का IPO, यहां जानिए सारी डिटेल्स
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.28 प्रतिशत की बढ़त के साथ 76.24 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था.
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने सोमवार को 1,261.13 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.