All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Stocks in News: फोकस में रहेंगे Infosys, RVNL, JSW Steel, M&M समेत ये स्‍टॉक, इंट्राडे में दिखेगा एक्शन

Stocks in Focus Today: बेहतर सेंटीमेंट के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. अगर आपको इंट्राडे में अच्छे रिटर्न के लिए बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रखें. किसी न किसी डेवलपमेंट के चलते इन्हें लेकर सेंटीमेंट बेहतर हुए हैं.

Stocks in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 12 दिसंबर 2023 को कुछ शेयर (stocks-in-news) एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर (stocks-to-watch) रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में Infosys, RVNL, JSW Steel, Tata Power, IOC, Canara Bank, Dixon Technologies, Sterling and Wilson Renewable Energy, Wipro, Mahindra & Mahindra, SpiceJet, DLF, Safari Industries (India), Sonata Software, REC, Asahi Songwon Colors जैसे शेयर शामिल हैं. इनमें से किसी ने बिजनेस बढ़ाने के लिए कोई कदम उठाया है तो किसी को बड़ा ऑर्डर मिला है. किसी ने मैनेजमेंट लेवल पर बदलाव किया है तो किसी की हाल ही में लिस्टिंग हुई है.

ये भी पढ़ें– Tata Technologies के बाद आज खुल रहा है इस कंपनी का IPO, यहां जानिए सारी डिटेल्स

Infosys

देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी सेवा कंपनी इंफोसिस ने कहा कि उसके बोर्ड ने 1 अप्रैल, 2024 से जयेश संघराजका को कंपनी के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर और की मैनेजेरियल पर्सनल ऑफ द कंपनी के रूप में नियुक्त किया है. नीलांजन रॉय ने चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर और प्रकी मैनेजेरियल पर्सनल ऑफ द कंपनी के पद से इस्तीफा दे दिया है. कंपनी के साथ रॉय की आखिरी कार्य तिथि 31 मार्च, 2024 होगी.

RVNL

सरकारी उपक्रम रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) ने कहा कि उसे मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन से 543 करोड़ रुपये का एक ऑर्डर मिला है. इस परियोजना के तहत इंदौर मेट्रो रेल परियोजना के लिए एलिवेटेड स्टेशनों का निर्माण किया जाना है. RVNL ने कहा कि इंदौर मेट्रो रेल परियोजना के लिए एलिवेटेड वायाडक्ट, पांच एलिवेटेड मेट्रो रेल स्टेशनों के आंशिक डिजाइन और निर्माण के लिए आरवीएनएल-यूआरसी जेवी ने सबसे कम बोली लगाई है. 

ये भी पढ़ें– Share Market Today: 70,000 के पार पहुंचा Sensex, Nifty ने बनाया नया रिकॉर्ड, Adani के शेयरों में गिरावट

JSW Steel

जेएसडब्ल्यू स्टील का एकीकृत कच्चे इस्पात उत्पादन नवंबर में 11 प्रतिशत बढ़कर 22.04 लाख टन हो गया. जेएसडब्ल्यू स्टील ने एक नियामकीय सूचना में यह जानकारी दी. कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में 19.94 लाख टन का कच्चे इस्पात का उत्पादन किया था. 

Tata Power, IOC

टाटा पावर की अनुषंगी टाटा पावर ईवी चार्जिंग सोल्यूशंस देश भर में 500 चार्जिंग प्वाइंट स्थापित करने को सार्वजनिक क्षेत्र की इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के साथ समझौता किया है. कंपनी तेज और काफी तीव्र गति से चार्ज करने वाले चार्जिंग स्टेशन स्थापित करेगी. टाटा पावर ने सोमवार को बयान में कहा कि कंपनी आईओसी के पेट्रोल पंपों पर इलेक्ट्रिक वाहनों के चार्जिंग के लिए स्टेशन बनाएगी. 

ये भी पढ़ें– Stock Market: निफ्टी 21000 के पार, सेंसेक्स 150 अंक मजबूत, INDUSINDBK-HCL टॉप गेनर्स

Canara Bank

केनरा बैंक ने 8.40% के कूपन पर 1 करोड़ रुपये की फेस वैल्यू पर अतिरिक्त टियर 1 बॉन्ड जारी करके 1,403 करोड़ रुपये जुटाए हैं.

Wipro

आईटी सर्विसेज कंपनी विप्रो ने कहा कि उसने अपने केबिन डिजिटल ट्विन व्यवहार्य उत्पाद के विकास में ऑटोमोटिव क्षेत्र के गतिशीलता प्रौद्योगिकी आपूर्तिकर्ता मारेली इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम्स का समर्थन किया है. यह उत्पाद मूल उपकरण निर्माताओं (ओईएम) को बाजार में कनेक्टेड वाहन सेवाएं शीघ्रता से पेश करने में सक्षम बनाता है.

Mahindra & Mahindra

ऑटोमोबाइल कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने नवंबर 2023 में कुल 69,875 यूनिट के उत्पादन करने की घोषणा की है, जो एक साल पहले की अवधि की तुलना में 13.4 फीसदी अधिक है. कुल बिक्री सालाना आधार पर 24.6 फीसदी बढ़कर 68,760 यूनिट हो गई, लेकिन इसी अवधि में निर्यात 41.8 फीसदी गिरकर 1,816 यूनिट हो गया.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top