All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

बिना चार्ज दिए आधार को अपडेट करने की समय सीमा 14 मार्च तक बढ़ी, आधार केंद्र लेते रहेंगे 50 रुपये

aadhaar_card

सरकार ने फ्री आधार कार्ड अपडेट कराने की सुविधा को 14 दिसंबर से बढ़ाकर 14 मार्च कर दिया है. वहीं, आधार केंद्रों पर 50 रुपये चार्ज जारी रहेगा.

ये भी पढ़ें– Health Insurance Coverage: आपके हेल्थ इंश्योरेंस के लिए कितना कवरेज आइडियल माना जाता है?

Aadhaar Card Updation: UIDAI ने एक बार फिर फ्री आधार अपडेट अवधि को 14 दिसंबर, 2023 से बढ़ाकर 14 मार्च, 2024 तक कर दिया है. यह सर्विस myAadhaar पोर्टल के लिए विशेष रुप से बढ़ाई गई है. फिजिकल आधार केंद्र, पहले की तरह ही अपडेट के लिए 50 रुपये शुल्क लेना जारी रखेंगे.

UIDAI कार्यालय की विज्ञप्ति के मुताबिक, निवासियों की तरफ से मिले पॉजिटिव रीएक्शंस ने आधार अपडेट को तीन महीने के लिए आगे को प्रेरित किया. इस अवधि के दौरान, myAadhaar पोर्टल से डॉक्यूमेंट अपडेट निःशुल्क रहेगा.

UIDAI निवासियों को, खासकरके, उन लोगों को, जिनके पास एक दशक पहले आधार जारी किया गया था, इकोसिसटम डीटेल्स फिर से वैलिड करने के लिए पहचान का प्रमाण और पते के प्रमाण डॉक्यूमेंट अपलोड करने के लिए प्रोत्साहित करता है. नाम, जन्मतिथि या एड्रेस जैसी इकोसिस्टम जानकारी में बदलाव के लिए, निवासी ऑनलाइन अपडेट सर्विस का इस्तेमाल करना जारी रख सकते हैं या निकटतम आधार केंद्र पर जा सकते हैं.

ये भी पढ़ें– इनएक्टिव जनधन अकाउंट, KYC का पता नहीं…सरकारी योजनाओं में पिछड़े प्राइवेट बैंक, वित्तीय सेवा सचिव ने कही ये बात

बिना किसी चार्ज के सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए, निवासी अपने आधार नंबर का इस्तेमाल करके https://myaadhaar.uidai.gov.in/portal पर लॉग इन कर सकते हैं. अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर वन टाइम पासवर्ड (OTP) प्राप्त करने के बाद, यूजर ‘डॉक्यूमेंट अपडेट’ के लिए आगे बढ़ सकते हैं, अपने डीटेल्स वेरीफाई कर सकते हैं, और जानकारी के रीवैलिडेशन के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट अपलोड कर सकते हैं.

बता दें, इसके पहले भी कई बार सरकार की तरफ से डेडलाइन तय की जा चुकी है. लेकिन समय सीमा समाप्त होने से पहले इसको फिर से आगे बढ़ा दिया जाता है. जिसका मकसद बिल्कुल साफ होता है कि लोगों को असुविधा नहीं होनी चाहिए. इससे लोग आसानी से बिना किसी झंझट के आधार कार्ड को अपडेट करा सकते हैं. लेकिन यह सुविधा खुद से UIDAI की वेबसाइट पर अपडेट करने के लिए फ्री अपडेशन की सुविधा दी जाती है. वहीं आधार केंद्र पर 50 रुपये का चार्ज लिया जाता है. यह राशि आधिकारिक तौर पर लोगों से वसूल की जाती है.

ये भी पढ़ें– UPI Autopay Limit: आरबीआई ने UPI यूजर्स को दी एक और खुशखबरी, ऑटोमेट‍िक होगा एक लाख तक का पेमेंट

गौरतलब है कि आधिकारिक वेबसाइट पर इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए पहचान और एड्रेस का प्रूफ होना जरूरी है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top