All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

लिस्टिंग के बाद 100 फीसदी मजबूती आने पर 10 फीसदी टूटे IREDA के शेयर, जानें- क्या है वजह?

लिस्टिंग के बाद से 100 फीसदी ऊपर चढ़ने के बाद आज इरेडा के शेयरों में 10 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है.

IREDA Share Price Fall: लिस्टिंग के दिन से 100% की मजबूत बढ़त के बाद IREDA के शेयरों में आज के कारोबार में 10% की गिरावट देखी गई, और मुनाफावसूली के कारण शेयर 108.30 रुपये पर कारोबार करता हुआ देखा गया. 29 नवंबर को 60 रुपये (32 रुपये निर्गम मूल्य पर 87.5% प्रीमियम) पर यह शेयर लिस्ट हुआ था. बाद में 11 कारोबारी सेशंस में यह 123.30 रुपये का हाई बनाने में कामयाब हो गया.

ये भी पढ़ें– FD करवाने वालों के लिए खुशखबरी, अक्टूबर में 10 बैंकों ने बढ़ाया इंटरेस्ट रेट, अभी और बढ़ने की उम्मीद

IPO को भरपूर बोली मिली. 21 से 23 नवंबर तक तीन दिवसीय बोली विंडो में इसे 38.8 गुना अधिक सब्सक्राइब किया गया. इरेडा के IPO का मूल्य दायरा 460 शेयरों के लॉट आकार के साथ 30-32 रुपये था. राज्य द्वारा संचालित पीएसयू खिलाड़ी ने IPO मार्ग के माध्यम से कुल 2,150.21 करोड़ रुपये जुटाए, जिसमें 1,290.13 करोड़ रुपये की ताजा शेयर बिक्री और बिक्री के लिए प्रस्ताव (OFS) शामिल था.

स्टॉक की लिस्टिंग 60 रुपये पर हुई. जिसमें 100% की वृद्धि देखी गई. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने 14 दिसंबर को IREDA से क्लैरीफिकेशन मांगा, जिसके बाद कंपनी को जवाब देना पड़ा कि मार्केट ऑपरेटेड फैक्टर्स की वजह से कीमत और मात्रा में अस्थिरता पैदा हुई है.

08 दिसंबर को, IREDA ने पीएम-कुसुम योजना, रूफटॉप सोलर और अन्य B2C क्षेत्रों के तहत लोन के लिए एक रीटेल डिपार्टमेंट शुरू किया.

ये भी पढ़ें–बिना रजिस्ट्रेशन के नहीं होगा लैपटॉप, कंप्यूटर और टैबलेट का आयात, सरकार ने बनाया पोर्टल

1987 में स्थापित, IREDA न्यू और रीन्यूएबल एनर्जी मंत्रालय के तहत भारत सरकार का एक एंटरप्राइज है. यह बिजली वित्तपोषण एनबीएफसी के बीच रीन्यूएबल एनर्जी सेक्टर के लोन में महत्वपूर्ण हिस्सेदारी रखता है.

FY21, FY22 और FY23 के लिए, कंपनी ने क्रमशः 2,655 करोड़, 2,860 करोड़ और 3,482 करोड़ की कुल आय दर्ज की. उसके अनुसार, समान वित्तीय वर्ष में शुद्ध लाभ 347 करोड़, 634 करोड़ और 865 करोड़ था.

बता दें, कई बीमा कंपनियों ने नवंबर में भारतीय नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी लिमिटेड (IREDA) के शेयर अपने पोर्टफोलियो में जोड़े. इसमें आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस, एचडीएफसी लाइफ और कोटक लाइफ इंश्योरेंस शामिल हैं. साथ ही कई म्युचुअल फंड्स ने भी अपने पोर्टफोलियो में शामिल किया.

ये भी पढ़ें–अब Google Pay लोन भी बांटेगा, कितना और किसे मिलेगा कर्ज, EMI का क्‍या रहेगा फंडा, कंपनी ने डिटेल में दी जानकारी

गौरतलब है कि सेंसेक्स और निफ्टी हर रोज नए शिखर बनाने में कामयाब होते जा रहे हैं, वहीं कुछ शेयर ऐसे हैं जिनमें गिरावट आते हुए देखी जा रही है. सेंसेक्स आज 71,000 के लेवल पर पहुंच गया और निफ्टी ने भी नया रिकॉर्ड बनाया है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top