All for Joomla All for Webmasters
ऑटो

100 दिनों में बिक गई 20000 यूनिट्स; जापानी कार कंपनी की इस SUV ने कर दिया कमाल, कुल बिक्री में लगाए चार चांद

Honda Elevate Sales: सितंबर में कंपनी ने कॉम्पैक्ट SUV को लॉन्च किया था और इस कार को लोगों से काफी प्यार मिला. 100 दिनों में ही कंपनी ने इस कार की 20000 यूनिट्स को बेच दिया है.

Honda Elevate Sales: जापान की मल्टीनेशनल कार कंपनी Honda ने इस साल जिस एसयूवी को लॉन्च किया, उसी कार ने कंपनी की सेल्स में चार चांद लगा दिए. कंपनी ने हाल ही में जानकारी दी कि Honda Elevate की अबतक 20 हजार यूनिट्स बिक चुकी हैं. कंपनी ने बताया कि मात्र 100 दिनों के अंतराल में ही कंपनी ने इस कार की 20 हजार यूनिट्स को बेच दिया है. सितंबर में कंपनी ने कॉम्पैक्ट SUV को लॉन्च किया था और इस कार को लोगों से काफी प्यार मिला. 100 दिनों में ही कंपनी ने इस कार की 20000 यूनिट्स को बेच दिया है. कंपनी ने एक बयान में जानकारी दी कि उसकी कुल बिक्री में नए मॉडल की हिस्सेदारी 50 फीसदी से ज्यादा रही है. 

ये भी पढ़ें– Mahindra Scorpio-N को Australia NCAP ने दी 0 सेफ्टी रेटिंग, जानें ऐसा कैसे हुआ

Honda Elevate की कीमत

कंपनी ने इस कार को 7 वेरिएंट्स के साथ लॉन्च किया है. बेस वेरिएंट की शुरुआती कीमत 10.99 लाख रुपए है और टॉप वेरिएंट की कीमत 16 लाख रुपए के करीब तक जाती है. ये कीमतें एक्स-शोरूम है. सितंबर में कंपनी ने ये कार लॉन्च की थी, जिसके बाद 100 दिनों में ही इस कार को 20000 यूनिट्स को बेच दिया गया है. 

ये भी पढ़ें– ट्रक ड्राइवरों का सफर बनेगा सुविधाजनक, केबिन में AC लगाना हुआ अनिवार्य, जानिए कब से लागू होगा नियम

Honda Elevate में मिलता है ये खास

इस कार में 1.5 लीटर का i-VTECH DOHC पेट्रोल इंजन मिलता है. ये इंजन 6600 rpm पर 89 पीएस की मैक्सिमम पावर और 4300 rpm पर 145 nM का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, ये कार Manual Transmission पर 15.31 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन पर 16.92 km/l का माइलेज देती है. कार में 1498 सीसी का इंजन मिलता है. 

सेफ्टी के लिहाज से कार में 6 एयरबैग्स मिलते हैं. इसके अलावा लेन वॉच कैमरा, हिल स्टार्ट असिस्ट्स, मल्टी एंगल रियर कैमरा, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, रियर पार्किंग सेंसर, व्हीकल स्टेबिलिटी असिस्ट्स, EBD के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और बच्चों की सेफ्टी के लिए ISOFIX मिल जाता है. 

ये भी पढ़ें– ऐसा ऑफर फिर नहीं मिलेगा दोबारा, समय रहते लपक लें अपनी फेवरेट कार, 11.85 लाख तक का डिस्काउंट!

Honda Elevate क्यों खरीद रहे लोग?

इस कार को कई कारणों से खरीदा जा सकता है. इस कार में कंफर्ट केबिन एक्सपीरियंस मिलता है. इसके अलावा Honda सेंसिंग ADAS मिलता है. साथ में लेन वॉच कैमरा मिलता है. वहीं वायरलैस स्मार्ट कनेक्टिविटी, 458 लीटर का बूट स्पेस, 6 एयरबैग्स और 10 साल की वारंटी मिलती है. 

Honda Elevate का डिजाइन और इंटीरियर

कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, इस कार में फुल LED प्रोजेक्टर हैडलैम्प्स है, साथ में कार में LED DRLs और LED Turn Indicator, LED टैललैम्प्स, टू-टोन फीनिश डायमंड कट R17 एलॉय व्हील्स दिए गए हैं. इसके अलावा इंटीरियर की बात करें तो इस कार में 10.25 इंच का इन प्लेन स्विचिंग LCD टचस्क्रीन दिया गया है. वहीं कार में 7 इंच का फुल कलर TFT मीटर कलस्टर दिया गया है. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top