Credo Brands Marketing IPO: क्रेडो ब्रांड्स मार्केटिंग का IPO आज सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है. कंपनी ने इसका प्राइस बैंड 266-280 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया है.
ये भी पढ़ें– IRCTC Stock Price: आईआरसीटीसी का शेयर पहुंचा दो साल के हाई पर, 10% के उछाल के बाद स्टॉक में लगा अपर सर्किट
Credo Brands Marketing IPO Subscription: क्रेडो ब्रांड्स मार्केटिंग लिमिटेड का IPO (Credo Brands Marketing IPO ) आज सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है. यह 21 दिसंबर 2023 यानी गुरुवार तक खुला रहेगा. इसका मतलब है, क्रेडो ब्रांड्स IPO सब्सक्रिप्शन के लिए इस सप्ताह मंगलवार से गुरुवार तक खुला रहेगा. कंपनी ने क्रेडो ब्रांड्स IPO का मूल्य दायरा 266 से 280 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया है. इसका लक्ष्य शुरुआती ऑफर से 549.78 करोड़ जुटाने का है. यह इश्यू बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होने के लिए प्रस्तावित है.
इस बीच, क्रेडो ब्रांड्स मार्केटिंग लिमिटेड के शेयर सेकेंडरी मार्केट में कारोबार के लिए उपलब्ध हैं. शेयर मार्केट के जानकारों के मुताबिक क्रेडो ब्रांड्स मार्केटिंग के शेयर आज ग्रे मार्केट में 126 रुपये के प्रीमियम पर उपलब्ध हैं.
क्रेडो ब्रांड्स मार्केटिंग IPO डीटेल्स
क्रेडो ब्रांड्स IPO GMP: मार्केट पर्यवेक्षकों का कहना है कि कंपनी के शेयर आज ग्रे मार्केट में 126 रुपये के प्रीमियम पर उपलब्ध हैं.
क्रेडो ब्रांड्स IPO प्राइस बैंड: परिधान कंपनी ने क्रेडो ब्रांड्स IPO मूल्य बैंड 266 से 280 प्रति इक्विटी शेयर तय किया है.
ये भी पढ़ें–बिना रजिस्ट्रेशन के नहीं होगा लैपटॉप, कंप्यूटर और टैबलेट का आयात, सरकार ने बनाया पोर्टल
क्रेडो ब्रांड्स IPO की तारीख: IPO आज से सब्सक्रिप्शन के लिए खुला है और यह 21 दिसंबर 2023 यानी इस सप्ताह गुरुवार तक खुला रहेगा.
क्रेडो ब्रांड्स IPO का साइज: कंपनी का लक्ष्य इस आईपीओ से 549.78 करोड़ जुटाने का है, जो पूरी तरह से OFS (बिक्री के लिए प्रस्ताव) प्रकृति का है.
क्रेडो ब्रांड्स IPO लॉट साइज: कोई बोली लगाने वाला लॉट में आवेदन कर सकेगा और IPO के एक लॉट में 53 कंपनी के शेयर शामिल होंगे.
क्रेडो ब्रांड्स IPO अलॉटमेंट की तारीख: टी+3 लिस्टिंग नियम के मद्देनजर, शेयर आवंटन की सबसे संभावित तारीख 22 दिसंबर 2023 है.
क्रेडो ब्रांड्स IPO रजिस्ट्रार: लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को सार्वजनिक पेशकश के आधिकारिक रजिस्ट्रार के रूप में नियुक्त किया गया है.
क्रेडो ब्रांड्स IPO लिस्टिंग: सार्वजनिक निर्गम बीएसई और एनएसई पर लिस्टिंग के लिए प्रस्तावित है.
ये भी पढ़ें– Muthoot Microfin IPO: आज खुल गया मुथूट माइक्रोफिन का IPO, जानें- क्या है GMP, प्राइस और अन्य डीटेल्स?
क्रेडो ब्रांड्स IPO लिस्टिंग की तारीख: शेयर लिस्टिंग की संभावित तारीख 27 दिसंबर 2023 है.
गौरतलब है कि ज्यादातर ब्रोकिंग हाउसेज ने इस आईपीओ को सब्सक्राइब करने की रेटिंग दी है. यह इश्यू बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होने के लिए प्रस्तावित है.