All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Gautam Adani: गौतम अडानी को लगा झटका! इस कंपनी पर बीएसई-एनएसई ने लगाया भारी जुर्माना

नई दिल्ली: गौतम अडानी को झटका लगा है। दरअसल गौतम अडानी की एक कंपनी पर बीएसई और एनएसई की ओर से भारी-भरकम जुर्माना लगाया गया है।

ये भी पढ़ें– Stocks in News: आज फोकस में रहेंगे Adani Green, Tata Power, Hindustan Copper, ITC समेत ये स्‍टॉक, इंट्राडे में दिखेगा एक्शन

कल बाजार खुलने के साथ कंपनी के शेयरों पर इसका असर देखने को मिल सकता है। ये कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी है। बता दें कि प्रमुख शेयर बाजार बीएसई और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ने कुछ सूचीबद्धता नियमों का अनुपालन नहीं करने को लेकर अडानी ग्रीन एनर्जी पर कुल 11.22 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। दोनों शेयर बाजारों ने अडानी समूह की कंपनी पर बराबर-बराबर 5.61-5.61 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।

इतना लगाया गया जुर्माना

कंपनी ने दी सूचना में कहा कि बीएसई लि. और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लि. ने अपने पत्र दिनांक 21 नवंबर, 2023 के माध्यम से कंपनी पर 5,61,680-5,61,680 रुपये का जुर्माना लगाया है। शेयर बाजारों को दी गयी सूचना के अनुसार कंपनी यह भी स्पष्ट करना चाहती है कि उसने पहले ही दो और स्वतंत्र निदेशकों की नियुक्ति कर दी है।

ये भी पढ़ें– IREDA IPO: सब्सक्रिप्शन के लिए आज खुल गया IREDA का IPO, जानें- क्या है GMP?

संरचना में किया बदलाव

यह सात सितंबर से प्रभावी है। उसके बाद समितियों की संरचना में बदलाव किया गया। इसके साथ कंपनी सेबी सूचीबद्धता विनियमन के तहत प्रावधान 17(1) और 19(1) का पूर्ण अनुपालन कर रही है। सेबी सूचीबद्धता विनियमन के प्रावधान 17(1) में निदेशक मंडल की संरचना से संबंधित आवश्यकताओं का प्रावधान है। इसमें एक महिला निदेशक की नियुक्ति में विफलता भी शामिल है। प्रावधान 19(1) ‘नॉमिनेशन’ और पारिश्रमिक समिति के गठन से संबंधित है।

शेयर पर पड़ेगा असर

ये भी पढ़ें– Tata Technologies IPO: मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा -IPO में जरूर लगाएं पैसे, स्टॉक बहुत जल्द हो सकता है दोगुना

बीएसई और एनएसई की ओर से अडानी ग्रीन एनर्जी पर लगाए गए इस भारी-भरकम जुर्माने का असर कंपनी के शेयरों पर देखने को मिल सकता है। बता दें कि आज अडानी ग्रीन एनर्जी का शेयर 912 रुपये के स्तर पर बंद हुआ है। शेयर में आज 14 अंकों से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई है। पिछले पांच दिनों से शेयर में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top