All for Joomla All for Webmasters
समाचार

SpiceJet का मास्टरस्ट्रोक? GoFirst एयरलाइन को खरीदने में जताई दिलचस्पी, एक्सचेंज को दिया ये अपडेट

SpiceJet

एयरलाइन स्पाइसजेट ने GoFirst एयरलाइन को खरीदने में रुचि दिखाई है. इसे स्पाइसजेट के प्रमोटर अजय सिंह का मास्टरस्ट्रोक कहा जा रहा है क्योंकि एविएशन इंडस्ट्री में स्पाइसजेट को खुद के लिए एक अहम जगह बनाने में बढ़त मिलेगी.

एयरलाइन स्पाइसजेट ने एक्सचेंजेज को बड़ा अपडेट दिया है. कंपनी ने GoFirst एयरलाइन को खरीदने में रुचि दिखाई है. कंपनी के सूत्रों के हवाले से ऐसा कहा गया है कि इसे स्पाइसजेट के प्रमोटर अजय सिंह का मास्टरस्ट्रोक कहा जा रहा है क्योंकि एविएशन इंडस्ट्री में स्पाइसजेट को खुद के लिए एक अहम जगह बनाने और ग्रोथ में बढ़त मिलेगी. 

ये भी पढ़ेंकोरोना का नया वेरिएंट कितना खतरनाक? क्‍या वैक्सीन की एक्‍स्‍ट्रा डोज लेनी होगी, फ‍िर आइसोलेट होंगे मरीज!

कितना बड़ा हो सकता है SpiceJet?

इस खरीद से स्पाइसजेट का मार्केट शेयर लंबी उछाल से बढ़ेगा. एयरलाइन के ग्राउंडेड प्लेन अब ऑपरेशन में लौट रहे हैं और इसके साथ ही अगर यह अधिग्रहण होता है तो गो फर्स्ट एयरलाइन के साथ मिलकर इसके पास 22 से 25 फीसदी का मार्केट शेयर हो सकता है, जोकि एविएशन सेक्टर में इसे बड़ा प्लेयर बना सकता है.

ये भी पढ़ें Delhi Liquor Scam: अरविंद केजरीवाल को ED ने फिर भेजा समन, 21 दिसंबर को पेश होने को कहा

फंडिंग के लिए बनाया है प्लान

कंपनी सूत्रों ने बताया कि स्पाइसजेट ने एक विस्तृत रिवाइवल प्लान बनाया है, जिसके लिए वो लगभग 3,000 करोड़ रुपये जुटाने का इरादा रखती है. इसके लिए वो 2,250 करोड़ का इक्विटी इशू जारी करके जुटाना चाहती है, 500 करोड़ प्रमोटर्स कंपनी में डालेंगे, 200 करोड़ रुपये पेंडिंग Emergency Credit Line Guarantee Scheme (ECLGS) के जरिए जुटाने की प्लानिंग है.

ये भी पढ़ेंParliament Winter Session 2023: संसद में रिकॉर्डतोड़ निलंबन, हंगामे पर अब तक 81 सांसद सस्पेंड, लेकिन किस नियम से…

इतनी पूंजी डालने से एयरलाइन की बैलेंस शीट मजबूत होगी, जिससे स्पाइसजेट अपने हिसाब से ज्यादा किफायती दरों पर फ्रेश फंडिंग ले सकेगा. इससे ग्रोथ के अवसर भी खुलेंगे.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top