All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Sovereign Gold Bond के जरिए गोल्ड में निवेश का सुनहरा मौका, 18 दिसंबर से खुलेगा सब्सक्रिप्शन

gold__pexels

Sovereign Gold Bond: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने कहा कि सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की अगली सिरीज 18 दिसंबर यानी सोमवार से खुल रही है. निवेशकों के पास 22 दिसंबर तक इसमें निवेश का मौका है.

ये भी पढ़ें– नियम तोड़ने वाले बैंकों के पीछे हाथ धोकर पड़ा RBI,अब लपेटे में आए 5 बैंक, ठोक दिया जुर्माना

पांच दिनों तक गोल्ड बॉन्ड में निवेश किया जा सकता है. इश्यू प्राइस 6199 रुपए प्रति ग्राम तय किया गया है. ऑनलाइन खरीदने वालों को 50 रुपए प्रति ग्राम की छूट दी जाएगी. उनके लिए कीमत 6149 रुपए प्रति ग्राम फिक्स किया गया है.

कहां से खरीद सकते हैं Sovereign Gold Bond?

अगर आप भी इसमें निवेश करना चाहते हैं तो शेड्यूल कमर्शियल बैंक, पोस्ट ऑफिस, भारतीय शेयर होल्डिंग निगम लिमिटेड (एसएचसीआईएल), भारतीय निपटान निगम लिमिटेड (सीसीआईएल), नामित डाकघरों, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज इंडिया लिमिटेड और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज लिमिटेड के माध्यम से बेचा जाएगा. 

अगली सिरीज 12-16 फरवरी के बीच

इसके बाद गोल्ड बॉन्ड (Sovereign Gold Bonds) की अगली सिरीज 12-16 फरवरी के लिए निर्धारित है. RBI भारत सरकार की तरफ से गोल्ड बॉन्ड जारी करता है. ये निवासी व्यक्तियों, अविभाजित हिंदू परिवार (HUF), न्यासों, विश्वविद्यालयों और धर्मार्थ संस्थाओं को ही बेचे जा सकते है. 

Sovereign Gold Bond के फायदे

1. सालाना 2.5% का ब्याज, छमाही आधार पर ब्याज भुगतान

ये भी पढ़ें– Collateral Free Loan: बिजनेस शुरू करना चाहते लेकिन पैसा नहीं है, नो टेंशन! सरकार की ये स्‍कीम कब आएगी काम?

2. GST के दायरे में नहीं, फिजिकल गोल्ड पर 3% GST

3. गोल्ड बॉन्ड में ट्रांसफर का भी विकल्प

4. बॉन्ड के बदले लोन लेने का भी विकल्प

5.शुद्धता की दिक्कत नहीं

6. मेच्योरिटी बाद कोई टैक्स नहीं

7. घर में रखने का झंझट नहीं

Sovereign Gold Bond पर टैक्स रूल?

8 साल के बाद निकासी पर कैपिटल गेन टैक्स नहीं

गोल्ड बॉन्ड पर ब्याज की रकम टैक्सेबल

मेच्योरिटी से पहले निकासी पर कैपिटल गेन टैक्स

बॉन्ड ट्रांसफर पर लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन पर इंडेक्सेशन बेनिफिट

ये भी पढ़ें– Ola के भाविश ने 22 भाषाओं में लॉन्च किया ‘देसी ChatGPT’, OpenAI और Google को देगा टक्कर

Sovereign Gold Bond के भाव कैसे तय होते हैं?

– 999 प्योरिटी वाले गोल्ड का औसत क्लोजिंग भाव

– इश्यू से ठीक पहले IBJA के 3 दिनों के औसत भाव का आधार

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top