All for Joomla All for Webmasters
ऑटो

Upcoming Cars: बाजार में धूम मचाने आने वाली हैं ये 4 कारें, कीमत होगी 10 लाख रुपये से कम

Upcoming Cars Under 10 Lakh: पहली बार कार खरीदने वाले लोग अभी भी शायद किफायती सबकॉम्पैक्ट कार खरीदने की सोचते होंगे. अगर आप इनमें से हैं तो चलिए आपको 2024 में लॉन्च होने वाली 4 कारों के बारे में बताते हैं, जिनकी शुरुआती कीमत 10 लाख रुपये से कम होगी.

Top-4 Upcoming Cars Under 10 Lakh: मिड साइज एसयूवी और प्रीमियम एमपीवी की बढ़ती मांग से स्पष्ट है कि भारत में कार खरीदार अब प्रीमियम कारों के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने को तैयार हैं. हालांकि, पहली बार कार खरीदने वाले लोग अभी भी शायद किफायती सबकॉम्पैक्ट कार खरीदने की सोचते होंगे. अगर आप इनमें से हैं तो चलिए आपको 2024 में लॉन्च होने वाली 4 कारों के बारे में बताते हैं, जिनकी शुरुआती कीमत 10 लाख रुपये से कम होगी.

ये भी पढ़ें- Kia ला रही Hyundai Exter पर बेस्ड Micro SUV? Clavis नाम से ट्रेडमार्क फाइल किया

KIA SONET FACELIFT

किआ अपनी सोनेट फेसलिफ्ट को जनवरी 2024 में लॉन्च करेगी. इसकी बुकिंग शुरू हो गई है. इस छोटी एसयूवी की कीमतों का ऐलान जनवरी में होगा. लेकिन, उम्मीद है कि इसकी कीमत लगभग 8 लाख रुपये से शुरू हो सकती है. हालांकि, मिड-लेवल और हाई-स्पेक वेरिएंट की कीमत 10 लाख से ऊपर होगी. इसमें ADAS लेवल-1 सहित बहुत कुछ मिलने वाला है.

ये भी पढ़ें- अबतक नहीं खरीदी ये कार तो जल्दी करें, कंपनी दे रही 45,000 रुपये का डिस्काउंट! फीचर्स हों या सेफ्टी सबमें टॉप

NEW MARUTI SWIFT

मारुति सुजुकी 2024 की पहली तिमाही में देश में नई पीढ़ी की स्विफ्ट हैचबैक लॉन्च करेगी. यह हेविली रिवाइज्ड HEARTECT प्लेटफॉर्म पर बेस्ड हो सकती है. नए मॉडल में कुछ डिजाइन बदलाव और ऑल न्यू इंटीरियर मिल सकता है, जो मारुति सुजुकी फ्रोंक्स और बलेनो से प्रेरित हो सकता है. इसकी शुरुआती कीमत 6.5 लाख से 7 लाख रुपये के बीच हो सकती है.

NEW MARUTI DZIRE

सिर्फ नई स्विफ्ट ही नहीं, मारुति सुजुकी अपनी नई पीढ़ी की डिजायर सब-4 मीटर सेडान भी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है.  इसके 2024 के मिड तक बिक्री के लिए उपलब्ध कराए जाने की संभावना है. नई मारुति डिजायर नई पीढ़ी की स्विफ्ट हैचबैक के साथ डिजाइन बदलाव और इंटीरियर साझा कर सकती है. इसकी शुरुआती कीमत भी 6.5 लाख से 7 लाख रुपये के बीच रह सकती है.

ये भी पढ़ें- मार्च तक बदल जाएगा Toll-Tax Collection का तरीका! नितिन गडकरी बोले- आएगा GPS सिस्टम

TATA ALTROZ FACELIFT

टाटा मोटर्स अगले साल (2024) में अल्ट्रोज़ हैचबैक फेसलिफ्ट लॉन्च कर सकती है. नए मॉडल में फ्रेश इंटीरियर के साथ नई टाटा कारों से प्रेरित डिजाइन बदलाव हो सकता है. इसमें बड़ा 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलने की उम्मीद है. इसकी शुरुआती कीमत भी 10 लाख रुपये के अंदर ही होगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top