All for Joomla All for Webmasters
वित्त

SBI या पोस्‍ट ऑफिस में RD करें या SIP में करें निवेश, कहां मिलेगा बेहतर रिटर्न? जान लीजिए मुनाफे की बात

रकम को अगर बढ़ाना है तो निवेश करना बहुत जरूरी है. आजकल निवेश के कई सारे ऑप्‍शंस हैं. कुछ में गारंटीड रिटर्न मिलता है, तो वहीं कुछ मार्केट से जुड़े हैं, जिसमें रिटर्न कितना मिलेगा, इसकी कोई गारंटी नहीं होती. आजकल मार्केट लिंक्‍ड SIP काफी पसंद किया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंFinancial Planning for 2024: नए साल में इन 5 चीजों की कर लें गारंटी, जिंदगीभर साथ नहीं छोड़ेगा पैसा

इसके जरिए म्‍यूचुअल फंड्स में निवेश किया जाता है. एक्‍सपर्ट्स मानते हैं कि एसआईपी में लंबे समय का निवेश काफी अच्‍छा मुनाफा करवा सकता है. लेकिन कुछ निवेशक किसी तरह का रिस्‍क नहीं लेना चाहते. इसलिए वो ऐसी स्‍कीम्‍स में निवेश करना पसंद करते हैं, जहां से उन्‍हें गारंटीड रिटर्न मिल सके. 

SIP और RD दोनों ही निवेश के विकल्‍प हैं और इन दोनों में ही आपको हर महीने रकम जमा करने का ऑप्‍शन मिलता है. ऐसे में अगर आपको 5000 रुपए महीने निवेश करने हों, तो आपको किसमें बेहतर रिटर्न मिल सकता है? यहां जानिए 5 साल और 10 साल का कैलकुलेशन.

5000 की RD में निवेश करने पर

RD का विकल्‍प आपको बैंक और पोस्ट ऑफिस दोनों में मिलता है. बैंक में 1 से लेकर 10 साल तक के लिए आरडी की जा सकती है, वहीं पोस्‍ट ऑफिस में 5 साल के लिए आरडी स्‍कीम होती है, न इससे कम और न ज्‍यादा. अगर आप एसबीआई में 5 साल के लिए 5000 रुपए की आरडी शुरू करते हैं, तो मौजूदा समय में आपको 6.5 फीसदी के हिसाब से ब्‍याज दिया जाएगा. 

10 साल के लिए आरडी कराने पर भी ब्‍याज दर यही रहेगी. SBI Calculator के हिसाब से देखें तो 5 साल में आप 3 लाख रुपए का निवेश करेंगे और 6.5 फीसदी के हिसाब से आपको 54,957 रुपए का ब्‍याज मिलेगा. इस तरह 5 साल बाद आपको कुल 3,54,957 रुपए मिलेंगे.

ये भी पढ़ें– करदाता सावधान! इस बार ITR भरते समय पूछा जाएगा खास सवाल, जवाब देने पर ही ओपन होगा फॉर्म

अगर आप इसे 10 साल के लिए चलाते हैं तो 6 लाख रुपए का निवेश होगा और इस पर 6.5 फीसदी के हिसाब से  2,44,940 रुपए ब्‍याज के तौर पर मिलेंगे. ऐसे में मैच्‍योरिटी पर कुल रकम 8,44,940 रुपए मिलेगी.

पोस्‍ट ऑफिस आरडी पर कितना रिटर्न

अगर आप पोस्‍ट ऑफिस में 5 साल के लिए आरडी शुरू करते हैं, तो आपको इस पर 6.7​% फीसदी के हिसाब से ब्‍याज मिलेगा. ये एसबीआई की तुलना में बेहतर है. लेकिन यहां आप सिर्फ 5 साल की ही आरडी करवा सकते हैं. 5 साल में यहां भी आप 3 लाख रुपए निवेश करेंगे और 6.7 फीसदी के हिसाब से यहां आपको 56,830 रुपए ब्‍याज के तौर पर मिलेंगे. इस तर आपको 5 साल बाद 3,56,830 रुपए मिलेंगे.

SIP से होगा कितना फायदा?

SIP में निवेश गारंटीड तो नहीं होता, लेकिन एक्‍सपर्ट इसका औसतन रिटर्न 12 फीसदी मानते हैं. कंपाउंडिंग की वजह से ये रकम तेजी से बढ़ती है. ऐसे में अगर आप 5000 रुपए की एसआईपी आप 5 साल के लिए शुरू करते हैं, तो 3 लाख के निवेश पर आपको 12 फीसदीके हिसाब से 1,12,432 रुपए का ब्‍याज मिलेगा और 5 साल बाद 4,12,432 रुपए मिलेंगे. वहीं अगर इसे 10 सालों तक जारी रखा जाए तो 6 लाख के निवेश पर 5,61,695 सिर्फ ब्‍याज के तौर पर मिलेंगे और 10 साल बाद ये रकम 11,61,695 रुपए हो जाएगी.

ये भी पढ़ें– FD पर कितना लोन मिल सकता है, कितना लगता है ब्‍याज और क्‍या हैं फायदे? यहां जानें हर सवाल का जवाब

एसआईपी को अगर आप चाहें तो आगे भी जारी रख सकते हैं. इसमें टाइम लिमिट जैसी कंडीशन नहीं है. साथ ही आप निवेश की रकम को आमदनी बढ़ने के साथ बढ़ा भी सकते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top