All for Joomla All for Webmasters
खेल

IND v SA: भारत-साउथ अफ्रीका दूसरे टेस्ट का बदल गया टाइम, 1:30 नहीं; बल्कि इतने बजे से लाइव एक्शन देख पाएंगे फैंस

When and where to watch IND vs SA 2nd test live: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से शुरू हुआ था, लेकिन दूसरा टेस्ट में ऐसा नहीं होने वाला है. केपटाउन में होने वाले दूसरे टेस्ट के समय में थोड़ा बदलाव हुआ है.

IND vs SA 2nd test match timings: पहले टेस्ट में मिली शर्मनाक हार के बाद भारत की निगाहें दूसरा मैच जीतने पर होंगी. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का दूसरा और आखिरी मैच केपटाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच को जीतकर भारत 2 मैचों की सीरीज 1-1 से बराबरी पर खत्म करना चाहेगा.. अगर आप यह सोचकर बैठे हैं कि इस मैच का लाइव एक्शन भारत में दोपहर 1;30 बजे से दिखाया जाएगा तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. इस मैच के समय में बदलाव हुआ है.इतने बजे से शुरू होगा लाइव एक्शन

ये भी पढ़ें– Team India: 2024 में इन सीरीज-टूर्नामेंट्स पर भारत की रहेगी पैनी नजर, वर्ल्ड कप जीतना सबसे बड़ा लक्ष्य

इतने बजे से शुरू होगा मैच

भारत-साउथ अफ्रीका के बीच 3 जनवरी से केपटाउन में दूसरा टेस्ट मैच शुरू होगा. इस मैच की पहली गेंद 1:30 बजे नहीं, बल्कि 2 बजे फेंकी जाएगी. टॉस 1:30 बजे होना है. बात करें इस मैदान पर भारत के रिकॉर्ड की तो बेहद खराब आंकड़े हैं. आज तक भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में टेस्ट मैच जीत नहीं सकी है. इस मैदान पर दोनों टीमों के बीच कुल 6 टेस्ट मैच हुए हैं. मेजबान टीम 4 मैच जीती है. वहीं, दो मैच ड्रॉ रहे हैं. पिछले दौरे पर विराट कोहली की कप्तानी में भारत को यहां 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. 

ये भी पढ़ें– दूसरे टेस्ट से हो सकती है डेब्यू करने वाले खिलाड़ी की छुट्टी, कप्तान रोहित शर्मा का इशारा, नेट प्रैक्टिस से सब हुआ साफ

IND vs SA दूसरा टेस्ट लाइव मैच का समय, प्रसारण और स्ट्रीमिंग डिटेल्स

भारत vs साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच कहां खेला जाएगा?

भारत vs साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच न्यूलैंड्स, केपटाउन में खेला जाएगा.

भारत vs साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच कितने बजे शुरू होगा?

भारत vs साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच बुधवार(3 जनवरी) को भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे शुरू होगा. टॉस दोपहर 1.30 बजे होगा.

कौन से टीवी चैनल भारत vs साउथ अफ्रीका दूसरे टेस्ट मैच का लाइव टेलीकास्ट करेंगे?

भारत vs साउथ अफ्रीका दूसरा टेस्ट मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा.

भारत vs साउथ अफ्रीका दूसरे टेस्ट मैच को ऑनलाइन कहां देखें?

भारत vs साउथ अफ्रीका के बीच दूसरे टेस्ट मैच को ऑनलाइन(लाइव स्ट्रीमिंग) डिज्नी+हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर देख सकते हैं.

ये भी पढ़ें– नए साल पर खूंखार खिलाड़ियों की टीम से होगा टीम इंडिया का सामना, चटा चुकी है धूल, रोहित शर्मा के लिए मुश्किल चुनौती

दोनों टीमों का स्क्वॉड

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान),  जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अभिमन्यु ईश्वरन, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, केएल राहुल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान.

साउथ अफ्रीका: डीन एल्गर (कप्तान), डेविड बेडिंघम, नांद्रे बर्गर, एडेन मार्करम, वियान मुल्डर, कगिसो रबाडा, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरेन, टोनी डी जोर्जी, मार्को यानसेन, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, कीगन पीटरसन.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top