All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

UPI Transactions: नए साल से बदल गए यूपीआई के ये नियम… किन लोगों को होगा फायदा और जेब पर क्या पड़ेगा असर, जानिए

मोबाइल के जरिए ट्रांजेक्शन के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) देश में सबसे तेजी से बढ़ने वाला पेमेंट मोड बन गया है.

ये भी पढ़ेंनए साल में लेना चाहते हैं नया Credit Card? पहले खुद से पूछिए ये 10 सवाल, कभी नहीं फसेंगे कर्ज के जाल में

इसके लॉन्च के बाद से, भारत में डिजिटल लेनदेन की मात्रा तेजी से बढ़ी है. साल 2016 में यूपीआई लॉन्च हुआ था. यूपीआई भुगतान का दायरा बढ़ाने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI)ने कुछ उपायों और बदलावों की घोषणा की जो 1 जनवरी 2024 से लागू हो चुके हैं. इन बदलावों की सूचना आरबीआई ने पिछले महीने में दिसंबर में दे दी थी.

एक दिन में कर सकते हैं इतना भुगतान

विशेष रूप से, नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI)ने Google Pay, Paytm, PhonePe आदि जैसे पेमेंट ऐप्स और बैंकों से उन UPI ​​आईडी और नंबरों को निष्क्रिय करने के लिए कहा है जो एक साल से अधिक समय से सक्रिय नहीं हैं. एनपीसीआई के अनुसार, यूपीआई लेनदेन के लिए दैनिक भुगतान सीमा अब अधिकतम 1 लाख रुपये होगी. हालांकि, RBI ने UPI भुगतान के उपयोग को व्यापक बनाने के लिए 8 दिसंबर, 2023 को अस्पतालों और एजुकेशनल इंस्टीट्यूट के लिए UPI भुगतान की लेनदेन सीमा बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दी है.

पीपीआई पर देना होगा चार्ज

अब यूपीआई पेमेंट करते समय अगर कोई धारक प्रीपेड भुगतान उपकरणों (PPI) का इस्तेमाल करता है तो उन्हें 2,000 रुपये से ज्यादा भुगतान पर 1.1 फीसदी का इंटरचेंज शुल्क देना होगा.

ये भी पढ़ें– एयरपोर्ट पहुंचे और कोहरे में लेट हो गई फ्लाइट, खाना-पीना और होटल सब फ्री मिलेगा, ऊपर से 4 गुना रिफंड भी

इसके अलावा यूपीआई के जरिये हो रहे धोखाधड़ी को रोकने के लिए अब कोई धारक किसी नए यूजर को 2,000 रुपये से ज्यादा का भुगतान करते हैं तो उनके पास 4 घंटे की समय-सीमा होगी. ऐसे में वह 4 घंटे के भीतर आसानी से उसकी शिकायत कर सकते हैं.

टैप करके कर सकेंगे पे

यूपीआई सदस्य जल्द ही यूपीआई ‘टैप एंड पे’ करके पेमेंट कर सकेंगे. इस फीचर के आते ही कॉन्टेक्ट फ्री ट्रांजेक्शन हो सकेंगे. यूपीआई टैप-टू-पे कॉन्टेक्ट फ्री पेमेंट करने के लिए एनएफसी तकनीक का उपयोग करता है. यूजर्स अपने UPI-लिंक्ड बैंक खातों को अपने स्मार्टफ़ोन (या वियरेब्ल टूल्स) पर सुरक्षित रूप से स्टोर कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें– आज से Aadhaar Card में Online बदलाव के लिए देने होंगे पैसे, जानें नए साल के साथ नए नियम

क्या है यूपीआई एटीएम

इसके अतिरिक्त, जापानी कंपनी हिताची (Hitachi)के सहयोग से आरबीआई अब पूरे भारत में यूपीआई एटीएम शुरू करेगा, जिसमें आप अपने बैंक खाते से नकदी निकालने के लिए एक क्यूआर कोड स्कैन कर सकते हैं. विशेष रूप से, यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) भारत में एक वास्तविक समय भुगतान प्रणाली है जो स्मार्टफोन का उपयोग करके विभिन्न बैंकों के बीच निर्बाध, तत्काल लेनदेन की अनुमति देती है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top