All for Joomla All for Webmasters
वित्त

PNB ने FD रेट्स में की बढ़ोतरी, जानें- किस बैंक में फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिल रहा है बेहतर रिटर्न?

PNB

PNB FD Rates: पंजाब नेशनल बैंक ने एफडी रेट्स में संशोधन किया है. नई दरें 1 जनवरी, 2024 से प्रभावी हैं. पीएनबी ने कुछ बकेट पर एफडी दरें कम भी किया है.

ये भी पढ़ें:- होमबायर्स के लिए बड़ी खुशखबरी, नए साल में सरकारी बैंक ने सस्ता किया कर्ज; प्रोसिसिंग फीस पर भी छूट

Punjab National Bank FD Rates: पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने 2 करोड़ से कम राशि पर सावधि जमा (FD) ब्याज दरों में संशोधन किया है. बैंक ने कुछ निश्चित अवधियों पर 50 आधार अंक (bps) तक की बढ़ोतरी की है. नई दरें 1 जनवरी, 2024 से प्रभावी हैं. पीएनबी ने कुछ बकेट पर एफडी दरें कम भी किया है.

बैंक ने 180 से 270 दिनों की अवधि पर ब्याज दरों में 50 बीपीएस की बढ़ोतरी की है. इन सावधि जमाओं पर अब आम लोगों को 6% ब्याज मिलेगा. पीएनबी ने 271 दिनों से लेकर 1 साल से कम अवधि की एफडी दरों में 45 बीपीएस की बढ़ोतरी की है.

इन एफडी पर अब सामान्य नागरिकों को 7.25% ब्याज मिलेगा. 400 दिनों की मैच्योरिटी पीरियड पर, पीएनबी ने दरों में 45 बीपीएस की बढ़ोतरी कर 6.80% से 7.25% कर दी है.

संशोधन के बाद, पीएनबी आम नागरिकों को 7 दिन से दस साल में मैच्योर होने वाली जमा राशि पर 3.5% से 7.25% तक ब्याज देता है.

पीएनबी ने इस अवधि पर FD रेट्स में की कटौती

पंजाब नेशनल बैंक ने 444 दिनों की एफडी दरों में 45 बीपीएस की कटौती कर इसे 7.25% से घटाकर 6.8% कर दिया है.

सीनियर सिटिजन्स के लिए PNB की लेटेस्ट FD दरें

लेटेस्ट संशोधन के बाद, पीएनबी सात दिनों से दस साल में परिपक्व होने वाली एफडी पर 4% से 7.75% तक ब्याज दर प्रदान करता है, और सुपर सीनियर्स को 4.3% से 8.05% तक ब्याज दर प्रदान करता है.

एसबीआई लेटेस्ट FD रेट्स

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने सावधि जमा (FD) पर ब्याज दरें बढ़ा दी हैं. यह ब्याज दर 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर लागू है. नई दर आज, 27 दिसंबर 2023 से प्रभावी है. लेटेस्ट बढ़ोतरी के बाद, एसबीआई सात दिनों से दस साल में परिपक्व होने वाली जमा पर 3.5 से 7% तक की दर प्रदान करता है. सीनियर सिटिजन्स को इन जमाओं पर 50 आधार अंक (bps) अतिरिक्त मिलेंगे.

बैंक ऑफ बड़ौदा लेटेस्ट FD दरें

बैंक ऑफ बड़ौदा ने अलग-अलग मैच्योरिटी पीरियड्स पर खुदरा सावधि जमा पर ब्याज दरों में 10 आधार अंकों से लेकर 125 आधार अंकों तक की बढ़ोतरी की है. ये दरें आज, 29 दिसंबर से 2 करोड़ से कम जमा पर लागू हैं.

ये भी पढ़ें:- ज्यादा ब्याज वाली ‘सुपर स्पेशल एफडी’, 175 दिन में 7.19 लाख रुपये इंटरेस्ट, सीमित समय के लिए सरकारी बैंक का ऑफर

लेटेस्ट बढ़ोतरी के बाद, BoB सामान्य ग्राहकों को 4.25% से 7.255 तक की ब्याज सीमा प्रदान करता है. बैंक ऑफ बड़ौदा सीनियर सिटिजन्स को सात दिनों से दस साल में परिपक्व होने वाली जमा राशि पर 4.75% से 7.75% तक ब्याज दर प्रदान करता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top