All for Joomla All for Webmasters
वित्त

Mutual Fund: नई स्‍कीम में कमाई का मौका, ₹100 से शुरू कर सकते हैं निवेश; जान लें SIP डीटेल 

Mutual Fund NFO: इक्विटी और डेट इंस्ट्रूमेंट्स में निवेश करने वाली यह एक ओपन-एंडेड बैलेंस्ड स्कीम है. एसेट मैनेजमेंट कंपनी का कहना है कि लंबी अवधि में कैपिटल एप्रीसिएशन में यह स्‍कीम मददगार हो सकती है. 

ये भी पढ़ेंरोजाना सिर्फ 170 रुपए की बचत से बना सकते हैं एक करोड़ तक का फंड, जानिए निवेश का हिट फॉर्मूला

Mutual Fund NFO: एसेट मैनेजमेंट कंपनी सुंदरम म्‍यूचुअल फंड (Sundaram Mutual Fund) ने हाइब्रिड कैटेगरी में नया मल्‍टी एसेट एलोकेशन फंड लॉन्च किया है. कंपनी ने नए फंड (NFO) सुंदरम मल्‍टी एसेट एलोकेशन फंड (Sundaram Multi Asset Allocation Fund) का सब्सक्रिप्‍शन 5 जनवरी 2024 से 19 जनवरी 2024 तक खुला रहेगा. इक्विटी और डेट इंस्ट्रूमेंट्स में निवेश करने वाली यह एक ओपन-एंडेड स्कीम है. एसेट मैनेजमेंट कंपनी का कहना है कि लंबी अवधि में कैपिटल एप्रीसिएशन में यह स्‍कीम मददगार हो सकती है. 

ये भी पढ़ेंLarge & Mid Cap Fund: इस म्यूचुअल फंड के निवेशक हो गए अमीर, डेढ़-डेढ़ लाख रुपये लगाने वाले बने करोड़पति

₹100 से शुरू कर सकते हैं निवेश

एसेट मैनेजमेंट कंपनी सुंदरम म्‍यूचुअल फंड के मुताबिक, सुंदरम मल्‍टी एसेट एलोकेशन फंड में मिनिमम 100 रुपये और उसके बाद 1 रुपये के मल्‍टीपल में निवेश शुरू कर सकते हैं. इस स्‍कीम में निवेश की यूनिट 30 फीसदी से ज्‍यादा अलॉटमेंट की तारीख से 365 साल पहले रिडम्‍शन/बाहर निकलने पर 1 फीसदी एग्जिट लोड देना होगा. इस स्‍कीम में अलग-अलग कैटेगरी के फंड मैनेजर अर्जुन नागार्जन, रोहित सेकसरिया, एस भरत और संदीप अग्रवाल हैं. एनएफओ का बेंचमार्क NIFTY 500 TRI (65), Domestic Price of Gold (25), NIFTY Short Duration Index (10) है. 

इस स्‍कीम में निवेशक SIP के जरिए निवेश कर सकते हैं. डेली SIP अमाउंट 100 रुपये (minimum 3 months), वीकली 1000 रुपये (6 Instalments), मंथली 100 रुपये (6 Instalments) और तिमाही 750 रुपये (6 Instalments) निवेश कर सकते हैं. 

ये भी पढ़ेंPF Account: इमरजेंसी में पीएफ खाते से निकालना है पैसा? महज दो मिनट में हो जाएगा काम

कौन कर सकता है निवेश 

म्‍यूचुअल फंड का कहना है कि यह स्‍कीम उन निवेशकों के लिए बेहतर ऑप्‍शन है,जो लॉन्‍ग टर्म में कैपिटल एप्रीसिएशन चाहते हैं. इस स्‍कीम में निवेशकों को इक्विटी, इक्विटी से जुड़ी सिक्‍युरिटीज, डेट एवं मनी मार्केट इन्‍स्‍ट्रूमेंट्स और गोल्‍ड ईटीएफ में निवेश का मौका मिलेगा. 

हाइब्रिड म्‍यूचुअल फंड्स में फंड हाउस निवेशकों का पैसा इक्विटी और डेट दोनों तरह के एसेट क्‍लास में लगाती हैं. प्‍योर इक्विटी स्‍कीम के मुकाबले इसमें रिस्‍क कम रहता है. हाइब्रिड म्‍यूचुअल फंड्स में भी अलग-अलग कैटेगरी है. इनमें एग्रेसिव हाइब्रिड, कंजर्वेटिव हाइब्रिड, बैलेंस्ड हाइब्रिड, डायनेमिक एसेट एलोकेशन या बैलेंस्ड एडवांटेज, मल्टी एसेट एलोकेशन, आर्बिट्राज और इक्विटी सेविंग स्कीम्‍स शामिल हैं. 


(डिस्‍क्‍लेमर: यहां सिर्फ NFO की जानकारी दी गई है. ये निवेश की सलाह नहीं है. म्‍यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.) 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top