All for Joomla All for Webmasters
गैजेट्स

सिनेमाहाल की छुट्टी! बिना बिजली 120 इंच स्क्रीन में चलेंगी मूवी और Netflix, आ गया BenQ GV31 प्रोजेक्टर

गांव शहरो और पहाड़ कहीं भी एंटरटेनमेंट का डोज कम नहीं होगा, क्योंकि BenQ ने एक नया प्रोजेक्टर लॉन्च कर दिया गया है, जिसे चलने के लिए बिजली की जरूरत नहीं है।

ये भी पढ़ेंअमेजन पर सस्ता मिल रहा iQOO Neo 7 5G स्मार्टफोन, ग्राहक कर सकते हैं अच्छी-खासी बचत

मतलब यह एक बैटरी पॉवर्ड प्रोजेक्टर है, जिसे कहीं भी अपनी ट्रैकिंग पर ले जाया जा सकेगा। BenQ GV31 प्रोजेक्टर कई खूबियों के साथ आता है, जो आज के वक्त का सबसे पसंदीदा प्रोजेक्टर बन सकता है। साथ ही इसकी कीमत को काफी अफोर्डेबल रखा गया है।

क्या है प्रोजेक्टर की खूबियां?

यह प्रोजेक्टर फुल एचडी 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ आता है। साथ ही 4K वीडियो को सपोर्ट करता है। इसमें 135° डिग्री प्रोजेक्शन एंगल मिलता है। साथ ही इसमें एंड्रॉइड टीवी के साथ प्री-इंस्टॉल नेटफ्लिक्स सपोर्ट दिया गया है।

ये भी पढ़ें– बेड पर बिछते ही गर्म हो जाती है 939 रुपए वाली ये चादर, सर्दियों में रहती है लोगों की पहली पसंद

प्रोजेक्टर में ऑडियो के साथ विजुअल क्वॉलिटी दी गई है। इसमें 16W वॉट 270 डिग्री 2.1 चैनल साउंड के साथ हाई बेस दिया गया है। इसके साथ एक वायरलेस स्पीकर दिया गया है। अगर बैटरी लाइफ की बात करें, तो प्रोजेक्टर में सिंगल चार्जिंग में 3 घंटे का बैटरी बैकअप मिलता है। साथ ही 6 घंटे म्यूजिक प्लेबैक मिलता है।

BenQ GV31 प्रोजेक्टर किसी भी एंगल पर कंटेंट देखने की सुविधा देता है, जिससे आप बिस्तर पर लेटते समय भी अपना पसंदीदा मीडिया देख सकते हैं। प्रोजेक्टर ब्लूटूथ स्पीकर के साथ डबल ड्यूटी सपोर्ट के साथ आता है।

BenQ GV31 एंड्रॉइड टीवी बिल्ट-इन और नेटफ्लिक्स प्री-इंस्टॉल के साथ आता है। इसमें यूएसबी-सी पोर्ट डेटा ट्रांसफर, पावर डिलीवरी और डिस्प्लेपोर्ट वैकल्पिक मोड दिया गया है।

ये भी पढ़ें– Samsung Galaxy Unpacked 2024: सैमसंग गैलेक्सी S24 सीरीज के बारे में जानें हर एक जरूरी डिटेल

BenQ GV31 में फास्ट ऑटो फोकस और स्वचालित वर्टिकल कीस्टोन सुधार की सुविधा है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top