हिताची पेमेंट सर्विसेज, जो जानी-मानी जापानी कंपनी हिताची की एक ब्रांच है, उसने भारत का पहला ऐसा एटीएम शुरू किया है जो बिना कार्ड के काम करता है. उन्होंने यह काम NPCI के साथ मिलकर किया है. आप इस एटीएम को पूरे देश में अलग-अलग जगहों पर पा सकते हैं. सबसे खास बात यह है कि आपको इसमें अपना कार्ड डालने की जरूरत नहीं पड़ती, जिससे पैसों की चोरी का खतरा भी कम हो जाता है. कुल मिलाकर, यह एक नया और आसान तरीका है पैसे निकालने का.
ये भी पढ़ें– आधार कार्ड में कर लें ये छोटा सा काम, कहां हो रहा है इस्तेमाल तुरंत चलेगा पता, बच जांएगे फ्रॉड से
NPCI ने इस इनोवेशन की तारीफ की है. NPCI का मानना है कि यह इनोवेशन बिना कार्ड के पैसे निकालने का एक त्वरित और सुविधाजनक तरीका है. यह विशेष रूप से दूरदराज के क्षेत्रों में उपयोगी होगा, जहां अक्सर लोगों के पास बैंक कार्ड नहीं होता है.
UPI ATM के फीचर्स-
कार्ड की झंझट खत्म: अब आपको एटीएम से पैसे निकालने के लिए डेबिट या क्रेडिट कार्ड की जरूरत नहीं पड़ेगी. सीधे अपने फोन का इस्तेमाल करके आसानी से लेनदेन कर सकेंगे.
सभी बैंकों के साथ काम करता है: UPI एटीएम प्रणाली सभी बैंकों के साथ काम करने के लिए डिज़ाइन की गई है. इसका मतलब है कि आप अपने किसी भी पसंदीदा UPI ऐप का उपयोग करके किसी भी बैंक के एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं. यह लचीलापन उपयोगकर्ता की सुविधा को बढ़ाता है.
लिमिट भी ज्यादा: UPI एटीएम आपको एक बार में ₹10,000 तक निकालने की सुविधा देता है. मतलब आप अपनी जरूरत के हिसाब से छोटी या बड़ी रकम निकाल सकते हैं.
ये भी पढ़ें– नुकसान की कौन करेगा भरपाई? Groww ऐप बंद होने पर भड़के लोग… कंपनी ने दिया जवाब
UPI ATM से कैसे निकालें पैसा?
स्टेप 1: अपने आस-पास कोई भी UPI ATM खोजें.
स्टेप 2: जितना पैसा निकालना चाहते हैं उसे चुनें. आप जितनी भी रकम निकालना चाहते हैं, UPI एटीएम आसानी से निकाल सकता है.
स्टेप 3: रकम चुनने के बाद, एटीएम स्क्रीन पर एक QR कोड दिखाई देगा. इस कोड को स्कैन करके ही आप UPI से पैसे निकाल सकते हैं.
स्टेप 4: अपने फोन पर किसी भी UPI ऐप को खोलें और एटीएम स्क्रीन पर दिखाए गए QR कोड को स्कैन करें. इससे आपके फोन और UPI एटीएम का कनेक्शन बन जाएगा.
स्टेप 5: लेनदेन को पूरा करने के लिए, अपने फोन पर अपना UPI पिन डालें.
ये भी पढ़ें– फैमिली या फ्रेंड के साथ होटल में की पार्टी, बिल में जोड़ दिया मोटा सर्विस चार्ज, कैसे बचाएंगे अपना पैसा?
स्टेप 6: सही UPI पिन डालने के बाद, एटीएम लेनदेन को पूरा करेगा और आपको चुनी हुई रकम दे देगा.