All for Joomla All for Webmasters
लाइफस्टाइल

According To Astrology: इन टोटकों से सालों पुराने रूठे लोग लौट आएंगे वापस, आजमाने के लिए पूरा पढ़ें

love.

Jyotishi Upaay: ज्योतिष  शास्त्र हमारे जीवन को सफल बनाने वाले मंत्र देता है. अगर हम ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जीवन बिताएं तो जीवन बहुत सरल और सुखमय हो सकता है. ज्योतिष शास्त्र में अनेक ऐसे टिप्स हैं जो रिश्तों में सुधार लाते हैं. अगर इन तरीकों को ठीक से किया गया तो जीवन की अनेक मुश्किलें हल हो सकती हैं. अगर आपका जीवनसाथी या कोई प्रिय मित्र भी आपसे नाराज हैं तो आप यहां बताए गए ज्‍योति‍षीय उपायों को अपना सकते हैं. ऐसा मन जाता है  क‍ि अगर सच्‍चे मन से इन्‍हें क‍िया जाए तो आपके  साथी अपनी सारी नाराजगी भूलकर आपसे बात करने चले आएंगे… 

ये भी पढ़ें– Aadhaar Card का पता बदलवाना अब मिनटों का काम! जान लें घर बैठे अपडेट करवाने का प्रोसेस

मां दुर्गा से करें प्रार्थना 

ज्‍योत‍िषशास्‍त्र के अनुसार अगर आप  माता दुर्गा की तस्वीर या मूर्ति पर गुलाब के गुलाब के फूल के साथ ढूढ़ से बानी कोई सफेद मिठाई अर्पित करते हैं तो रूठे हुए लोग लौट आते हैं. जब भी माता को फूल और मिठाई अर्पित करें अपने रूठे हुए साथी कचेहरा ध्यान में लाएं और माता से विनती करें कि वो आपके पास लौट आए.

ये भी पढ़ें– SBI Clerk Prelims Result 2024: कब आ सकता है SBI क्लर्क का रिजल्ट और कहां से कर पाएंगे डाउनलोड, ये रही डिटेल

इलायची का टोटका 

अगर आपका कोई चाहने वाला रूठ गया है तो किसी शुक्रवार को  भगवान श्रीकृष्ण से प्रार्थना करते हुए तीन इलायची उन्हें अर्पित करके उनके चरणों में रख दें. अगले दिन शनिवार की सुबह वह इलायची पीस कर किसी भी चाय. दूध या किसी भी भोजन में मिलाकर अपने रूठे हुए साथी तक पहुंचा दें ताकि वो इसे खा ले.  ऐसा पांच शुक्रवार तक न‍ियम‍ितरूप से करने से प्‍यार बढ़ता है.

ये भी पढ़ें– हर महीने EMI के झंझट से आ गए हैं तंग, ये तरीका करेगा काम…जड़ से खत्‍म हो जाएगी समस्‍या

शहद का टोटका 

शहद के इस टोटके से भी आप रूठे हुए व्यक्ति को अपने पास बुला सकते है. पीले रंग के कागज पर लाल रंग के चंदन से रूठे हुए व्यक्ति का नाम लिखकर उसे शहद की डिब्बी में डुबोकर उस शीशी को बंद करके रख दें. इसके बाद इसके बाद हर रोज न‍ियम‍ितरूप से रूठे इंसान का नाम लेते हुए उस शीशी को दाह‍िने हाथ से सहलाएं. नाराज व्यक्ति आपके पास लौट आएगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top