एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 5 6 11 और 12 जनवरी 2024 को देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर हुई थी। इसके बाद से अभ्यर्थी नतीजें की राह देख रहे हैं जो कि जल्द घोषित होने की उम्मीद है। बता दें कि एसबीआई इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से जूनियर एसोसिएट्स (क्लर्क) के 8283 पदों पर नियुक्तियां करेगा।
ये भी पढ़ें– Income Tax: पत्नी को रेंट देकर भी ले सकते हैं टैक्स छूट का लाभ, जानिए कैसे मिलेगा इसका फायदा
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स रिजल्ट का इंतजार अब खत्म होने वला है। संभावना है कि परीक्षा के नतीजे इसी सप्ताह घोषित कर दिए जाएंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि इस भर्ती के लिए मुख्य परीक्षा फरवरी में प्रस्तावित है। इसलिए उम्मीद की जा रही है कि नतीजे जल्द जारी हो सकते हैं। वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार संभावना है कि इस सप्ताह के अंत तक रिजल्ट जारी हो सकता है।
ये भी पढ़ें– Krutrim AI: भाविश अग्रवाल 3 यूनिकॉर्न के मालिक बनने वाले दूसरे भारतीय, जानिए कौन है पहले नंबर पर
हालांकि, अभ्यर्थी यह बात न भूलें कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ओर से रिजल्ट की डेट के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी है और इसलिए परीक्षार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे पोर्टल https://sbi.co.in पर नजर बनाकर रखें।वहीं, एक बार नतीजे जारी होने के बाद उम्मीदवार एसबीआई जेए परिणाम चेक करने के लिए एसबीआई के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर जरूरी डिटेल्स एंटर करने के बाद चेक कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें– UPI से लेनदेन करने पर ये बैंक दे रहा हर महीने ₹625 तक कैशबैक, ऐसे उठाएं फायदा
SBI Clerk Result 2024
एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 5, 6, 11 और 12 जनवरी 2024 को देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर हुई थी। इसके बाद से अभ्यर्थी नतीजें की राह देख रहे हैं, जो कि जल्द घोषित होने की उम्मीद है। वहीं, प्रारंभिक परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा में शामिल होना होगा। बता दें कि एसबीआई इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से जूनियर एसोसिएट्स (क्लर्क) के 8,283 पदों पर नियुक्तियां करेगा।