All for Joomla All for Webmasters
टेक

आधुनिक AI फीचर्स के साथ आएगा एपल का iOS 18 अपडेट, यूजर्स का एक्सपीरियंस होगा बेहतर

iOS 15 Update

Apple इन दिनों iOS 18 अपडेट पर काम कर रही है। इस अपडेट को आधुनिक AI फीचर्स के साथ पेश किया जाएगा। इसमें यूजर्स के अनुभव को बेहतर करने के लिए कई ऐसे फीचर्स दिए जाएंगे जो पहले कभी नहीं दिए गए थे। इस अपडेट में Siri को एआई सिस्टम के साथ जोड़ा जाएगा। आइए इसके बारे में जानते हैं।

ये भी पढ़ें– UPI से लेनदेन करने पर ये बैंक दे रहा हर महीने ₹625 तक कैशबैक, ऐसे उठाएं फायदा

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। वर्तमान समय में एआई सबसे महत्वपूर्ण केंद्र बिंदुओं में से एक है। टेक की दुनिया में तेजी से इसका विस्तार हो रहा है। OpenAI से लेकर माइक्रोसॉफ्ट, गूगल और मेटा तक सबसे अपने एआई टूल पेश कर दिए हैं। ऐसे में स्मार्टफोन्स में भी इसे इस्तेमाल किया जा रहा है।

हाल ही में सैमसंग की लेटेस्ट सीरीज में एआई फीचर देखने को मिले हैं। अब ऐसे में एपल भी इस कड़ी को मजबूत करने की प्लानिंग कर रहा है। कहा जा रहा है कि अपकमिंग iOS 18 में कंपनी कई नए एआई फीचर्स जोड़ सकती है।

ये भी पढ़ें– ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने वाले भेजें लाखों की रकम वो भी बड़ी आसानी से, समझें नया नियम

iOS 18 में मिल सकते हैं AI फीचर्स

विगत वर्ष एपल के द्वारा आईफोन 15 सीरीज को लॉन्च किया गया था, इसमें कंपनी ने कई कमाल के फीचर्स जोड़े थे। लेकिन अब सैमसंग की गैलेक्सी एस24 सीरीज के आने के बाद एपल की सीरीज कुछ मामलों में पिछड़ती नजर आ रही है। इसी कमी को पूरा करने के लिए iOS 18 कई कमाल के एआई फीचर्स को जोड़े जाने की खबरें चल रही हैं।

ये भी पढ़ें–PM Kisan: 31 जनवरी तक पूरा कर लें PM किसान योजना के लिए EKYC, वर्ना खाते में नहीं ट्रांसफर होगी अगली किस्त

हालिया रिपोर्ट्स से पता चलता है Apple की AI की राह ज्यादा दूर नहीं है। कंपनी कथित तौर पर आगामी iOS 18 अपडेट के साथ शुरू होने वाली AI घोषणाओं में एक महत्वपूर्ण काम करने वाली है। इस आगामी अपडेट को जून 2024 में WWDC के दौरान पेश किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें– Income Tax: पत्नी को रेंट देकर भी ले सकते हैं टैक्स छूट का लाभ, जानिए कैसे मिलेगा इसका फायदा

सबसे बड़ा होगा अपडेट

गुरमन ने कहा कि मुझे बताया गया है कि नए ऑपरेटिंग सिस्टम को कंपनी के इतिहास में सबसे बड़े iOS अपडेट में से एक के रूप में देखा जाएगा। इस अपडेट में कुछ ऐसी चीजें दी जाएंगी, जिन्हें पहले कभी नहीं दिया गया है।

ये भी पढ़ें– Krutrim AI: भाविश अग्रवाल 3 यूनिकॉर्न के मालिक बनने वाले दूसरे भारतीय, जानिए कौन है पहले नंबर पर

iOS 18 के संभावित फीचर्स

  • इस अपडेट में Siri को एआई सिस्टम के साथ जोड़ा जाएगा। जिसमें LLM टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा।
  • मैसेज ऐप में भी एआई फीचर्स का समायोजन दिया जाएगा।
  • एपल म्यूजिक के लिए एक नया फीचर रोलआउट किया जाएगा। इसमें ऑटोमैटिक म्यूजिक प्लेलिस्ट जनरेट हो जाएगी। 
Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top