All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

PM Vishwakarma Yojana: इन वजह से रिजेक्ट हो जाती है पीएम विश्वकर्मा योजना का आवेदन, जानें क्या है स्कीम का नियम व शर्तें

PM Vishwakarma Yojana सरकार देश के सभी वर्गों के लिए कई तरह की स्कीम चलाते हैं। पिछले साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने पीएम विश्वकर्मा योजना का एलान किया था। इस स्कीम में नए बिजनेस को शुरू करने के लिए सरकार सस्ते दर पर लोन देती है। चलिए जानते हैं कि इस योजना के नियम व शर्तें क्या है?

ये भी पढ़ें–Budget 2024: बजट सत्र शुरू होने से पहले PM Modi का संबोधन, नारी शक्ति से लेकर अगले पूर्ण बजट तक का किया जिक्र

बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। केंद्र सरकार देश के सभी वर्गों को आर्थिक सहायता देने के लिए कई तरह के स्कीम चला रही है। इन योजनाओं में से एक पीएम विश्वकर्मा योजना (PM Vishwakarma Yojana) है।  यह योजना 17 सितंबर 2023 को शुरू हो गई। इस योजना में बिजनेस को शुरू करने के लिए सरकार सस्ते ब्याज दर पर लोन देती है।

ये भी पढ़ें–Pension Rules: सरकार ने महिलाओं को दी खुशखबरी, अब पति के अलावा इन्हें भी बनाया जा सकता है पेंशन का नॉमिनी

इस स्कीम में पारंपरिक कौशल बढ़ाने के लिए सरकार लोन देती है। इस योजना में 3 लाख का लोन दिया जाता है। इस योजना का लाभ केवल 18 ट्रेडर्स को मिलता है।

अगर आप भी इस स्कीम का लाभ उठाने का सोच रहे हैं तो आपको इसके नियम व शर्तों को जरूर जान लेना चाहिए।  

योजना के नियम व शर्तें

  • भारतीय नागरिक ही योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • सरकार द्वारा तय 18 कामों में से किसी एक पर ही लोन मिलेगा।
  • योजना के लिए आवेदक की उम्र 18 से 50 साल होनी चाहिए।
  • आवेदक के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से स्किल सर्टिफिकेट होना चाहिए।
  • योजना का लाभ केवल उन आवेदक को मिलेगा जो 140 जातियों में से किसी एक जाति होगा।

ये भी पढ़ें–Budget 2024: बजट से पहले नीति आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष राजीव कुमार बोले, देश को निजी निवेश पर ध्यान देने की जरूरत, प्राइवेट सेक्टर भी है कमजोर

पीएम विश्वकर्मा योजना का उद्देश्य

पारंपरिक कौशल को विकसित करने के उद्देश्य से यह योजना शुरू की गई थी। इस स्कीम का लाभ पारंपरिक कौशल रखने वाले कारीगर जैसे सुनार, लोहार, नाई आदि को मिलता है।

इस योजना के जरिये एक तरफ नया बिजनेस को शुरू करने में आर्थिक मदद मिलती है तो दूसरी तरफ यह कारीगरों और शिल्पकारों आर्थिक मदद देता है।

ये भी पढ़ें–  अंगदान को यूं ही नहीं कहते जीवनदान, आप भी बचा सकते हैं दूसरों की जिंदगी; पढ़ें देश में क्या है कानून और कैसे कर सकते हैं डोनेट

इस स्कीम में दो चरणों में लोन दिया जाता है। पहले चरण में 1 लाख रुपये का तो दूसरी चरण में 2 लाख रुपये का लोन दिया जाता है। लाभार्थी को लोन पर 5 फीसदी के हिसाब से ब्याज देना होता है।

पीएम विश्वकर्मा योजना में लाभार्थी को लोन के साथ ट्रेनिंग भी दी जाती है। ट्रेनिंग के साथ ही 500 रुपये प्रतिदिन का स्टाइपेंड दिया जाता है। इसके अलावा ट्रेनिंग पूरी होने पर विश्वकर्मा सर्टिफिकेट भी दिया जाता है।

सरकार टूलकिट के तौर पर 15,000 रुपये की राशि देती है।

ये भी पढ़ें– UPI से लेनदेन करने पर ये बैंक दे रहा हर महीने ₹625 तक कैशबैक, ऐसे उठाएं फायदा

इन्हें मिलेगा लोन

  • कारपेंटर (बढ़ई)
  • नाव बनाने वाले
  • लोहार
  • ताला बनाने वाले
  • सुनार, मिट्टी के बर्तन बनाने वाले (कुम्हार)
  • मूर्तिकार
  • राजमिस्त्री
  • मछली का जाल बनाने वाले
  • टूल किट निर्माता
  • पत्थर तोड़ने वाले
  • मोची/जूता कारीगर
  • टोकरी/चटाई/झाड़ू बनाने वाले
  • गुड़िया और अन्य खिलौना निर्माता (पारंपरिक)
  • नाई
  • माला बनाने वाले
  • धोबी
  • दर्जी

ये भी पढ़ें– ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने वाले भेजें लाखों की रकम वो भी बड़ी आसानी से, समझें नया नियम

ये भी पढ़ें– IMF का भारत पर बढ़ा भरोसा, 2024-2025 में इकोनॉमिक ग्रोथ रेट 6.5% रहने का अनुमान जताया

कैसे करें आवेदन

  • आपको pmvishwakarma.gov.in पर जाना है।
  • अब Apply Online पर क्लिक करें।
  • इसके बाद रजिस्ट्रेशन करें।
  • अब पंजीकृत मोबाइल नंबर पर रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड को लेकर मैसेज आएगा।
  • इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
  • फॉर्म भरने के बाद डॉक्यूमेंट को स्कैन करके अपलोड करें।
  • सभी जानकारी चेक करने के बाद सबमिट करें।

जरूरी डॉक्यूमेंट

  • आधार कार्ड (Aadhaar Certificate)
  • इनकम सर्टिफिकेट
  • आईडी प्रूफ
  • जाति प्रमाण पत्र
  • बैंक पासबुक
  • मोबाइल नंबर
  • एड्रेस प्रूफ
  • पासपोर्ट साइज फोटो
Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top