All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Make in India के तहत Intel ने पेश किए ढेर सारे लैपटॉप और आईटी प्रोडक्ट्स

Make In India: भारत सरकार मेक इन इंडिया पर काफी जोर दे रही है ताकि ज्यादा से ज्यादा को देश में बनाया जा सके. इसके लिए सरकार कई प्रयास भी कर रही है.

ये भी पढ़ें– Gold Price Today: डॉलर इंडेक्स और बॉन्ड यील्ड में उछाल से फिसला सोना, चेक करें आज का भाव

इंटेल इंडिया ने नई दिल्ली में इंडिया टेक इकोसिस्टम समिट (India Tech Ecosystem Summit) का आयोजन किया. इस समिट में मेक इन इंडिया पहल के तहत कई लैपटॉप और आईटी प्रोडक्ट्स पेश किए गए. इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय निर्माताओं को एक मंच पर लाया गया, जहां उन्होंने भारत में ही डिजाइन किए जा रहे और बनाए जा रहे डिवाइस का प्रदर्शन किया.

यह आयोजन सरकार की मेक इन इंडिया पहल के तहत तकनीकी विकास को बढ़ावा देने की इंटेल के प्रयास को दिखाता है. इस समिट में कई प्रोडक्ट्स को पेश किया गया. आइए आपको इनके बारे में बताते हैं. 

1. इंडिया टेक इकोसिस्टम समिट में इंटेल ने मेक इन इंडिया पहल के तहत कई लैपटॉप और आईटी उत्पाद पेश किए. 

2. दिल्ली में आयोजित इस इवेंट में 10 से ज्यादा ओडीएम (ODM), ओईएम (OEM) और अन्य पार्टनर्स द्वारा डेवलप किए गए कई प्रोडक्ट्स का प्रदर्शन किया गया.

ये भी पढ़ें–Paytm Payments Bank में अनुचित तरीके से खोले गए हजारों खाते, RBI ने ED को किया सूचित

3. इसके अलावा इस कार्यक्रम में 25 से ज्यादा इनोवेटिव प्रोडक्ट्स जैसे बैंकिंग ऑन व्हील्स, थिन क्लाइंट्स, ऑल-इन-वन क्लाइंट्स, मल्टीफंक्शनल कियोस्क आदि शामिल थे. 

4. समिट में सबसे ज्यादा हाईलाइट होने वाला प्रोडक्ट था, मेगा नेटवर्क्स द्वारा बनाया गया चौथी पीढ़ी का Intel Xenon Scalable प्रोसेसर से लैस सर्वर और सी-डैक का हाई-परफॉरमेंस कंप्यूट सर्वर रुद्रा था.

5. इस कार्यक्रम ने सरकारी संस्थाओं, एंटरप्राइजेज, ओईएम, स्थानीय पारिस्थितिकी और ताइवानी ओडीएम के बीच डोमेस्टिक और इंटरनेशनल सहयोग को बढ़ावा देने के लिए एक मंच भी प्रदान किया.

6. इस समिट ने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा देने के लिए एक मंच के रूप में भी काम किया.

ये भी पढ़ें– इस Spacetech Startup ने जुटाए करीब ₹128 करोड़, चांद से जमीन पर लाई जाएंगी कई चीजें!

7. इस कार्यक्रम में सरकार के साथ-साथ कई और पार्टनर्स जैसे माइक्रोसॉफ्ट और गूगल के वक्ताओं ने भी भाग लिया और भारत में टेक्नोलॉजी के भविष्य पर अपने विचार शेयर किए. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top