All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Stocks in News: आज LIC, Zomato, Biocon, PFC, Paytm सहित इन शेयरों में रहेगा एक्‍शन, रखें नजर

Stocks in Focus Today: बेहतर सेंटीमेंट के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. अगर आपको इंट्राडे में अच्छे रिटर्न के लिए बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रखें. किसी न किसी डेवलपमेंट के चलते इन्हें लेकर सेंटीमेंट बेहतर हुए हैं.

Stocks in Focus Today: आज यानी 9 फरवरी 2024 को कुछ शेयर (stocks in news) एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस (Stocks to Watch) में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर (Stocks in Focus) रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में LIC, Kalyan Jewellers, Zomato, Biocon, PFC, Patanjali Foods, ONGC, Paytm, Hero MotoCorp, Tata Power, BHEL, IRFC, MRF, Aurobindo Pharma, Divis Lab, Bandhan Bank, Campus Activewear, Emami, Inox Green Energy, Pfizer, PI Industries, Shipping Corporation, SJVN जैसे शेयर शामिल हैं. 

ये भी पढ़ें– Paytm Share Price: RBI की लताड़,सरकार की फटकार,अब सरकारी एजेंसी ने दिया झटका, पेटीएम के शेयर फिर हुए धड़ाम

Hero MotoCorp, Tata Power के नतीजे आज

आज यानी 9 फरवरी को Hero MotoCorp और Tata Power Company के तिमाही नतीजे जारी किए जाएंगे. इनके अलावा Honasa Consumer, Zydus Lifesciences, Alkem Lab, Bandhan Bank, Campus Activewear, Emami, Happy Forgings, Inox Green Energy, IRFC, MRF, Pfizer, PI Industries, Shipping Corporation, SJVN के भी नतीजे आएंगे. 

ONGC के नतीजे 10 फरवरी को 

10 फरवरी को ONGC के तिमाही नतीजे आएंगे. इसके अलावा Aurobindo Pharma, Divis Lab, Amber Enterprises India, Chemcon Speciality, Jagran Prakashan, Sai Silks (Kalamandir) और TVS Electronics के भी नतीजे जारी किए जाएंगे. 

ये भी पढ़ें– अब केनरा बैंक के शेयर भी हो सकते हैं SPLIT, निदेशक मंडल शेयर विभाजन के प्रस्ताव पर लेगा फैसला

LIC

सार्वजनिक क्षेत्र की भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही का मुनाफा 49 फीसदी बढ़कर 9444 करोड़ रुपये हो गया. एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 6334 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. एलआईसी के निदेशक मंडल ने शेयरधारकों के लिए 10 रुपये के अंकित मूल्य पर 40 फीसदी यानी प्रति शेयर 4 रुपये का डिविडेंड देने का भी फैसला किया है. नेट प्रीमियम इनकम बढ़कर 1,17,017 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 1,11,788 करोड़ रुपये थी. 

Kalyan Jewellers

निजी इक्विटी कंपनी वारबर्ग पिंकस ने खुले बाजार में लेनदेन के माध्यम से कल्याण ज्वैलर्स इंडिया में अपनी 8.4 फीसदी हिस्सेदारी 2,937 करोड़ रुपये में बेच दी. अमेरिका की वारबर्ग पिंकस ने अपनी शाखा हाईडेल इन्वेस्टमेंट लिमिटेड के माध्यम से एनएसई और बीएसई पर कल्याण ज्वैलर्स इंडिया के शेयर बेचे. कल्याण ज्वैलर्स इंडिया रत्न और आभूषणों के विनिर्माण और बिक्री कारोबार में है. 

Zomato

खाने-पीने के सामान की ऑनलाइन आपूर्ति करने वाले मंच जोमैटो लिमिटेड का मुनाफा दिसंबर तिमाही में 138 करोड़ रुपये रहा है. जबकि बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 347 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. कंपनी की एकीकृत परिचालन आय 3288 करोड़ रुपये रही है, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1948 करोड़ रुपये रही थी. 

ये भी पढ़ें– गैस कंपनी का आ रहा IPO, ₹63 प्राइस बैंड, GMP में अभी से तेजी, 8 फरवरी से दांव लगाने का मौका

Biocon

जैव-प्रौद्योगिकी कंपनी बायोकॉन का मुनाफा मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 660 करोड़ रुपये रहा है. बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 42 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. दिसंबर तिमाही में कुल रेवेन्‍यू बढ़कर 4519 करोड़ रुपये हो गया, जो बीते वित्त वर्ष की समान अवधि में 3020 करोड़ रुपये था. 

PFC

सार्वजनिक क्षेत्र की पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (पीएफसी) का मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में मुनाफा 20 फीसदी बढ़कर 6294 करोड़ रुपये रहा है. बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 5241 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था. कुल आमदनी बढ़कर 23,593.40 करोड़ रुपये रही थी, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 19,662.65 करोड़ रुपये थी.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top