All for Joomla All for Webmasters
टेक

Android Smartphone में Google Assistant को Gemini से रिप्लेस करने का आसान तरीका

Google ने अपने Bard नाम के AI मॉडल को अब ‘Gemini‘ नाम दे दिया है. साथ ही, उन्होंने एक नया ऐप ‘Google Gemini’ भी लॉन्च किया है जो कि इस AI को सीधे आपके स्मार्टफोन पर लाता है.

ये भी पढ़ें– गूगल का AI टूल एकदम Free में करें इस्तेमाल, फटाफट करेगा आपके सारे काम

अभी के लिए, यह ऐप सिर्फ अमेरिका में ही उपलब्ध है, लेकिन कुछ ही हफ्तों में इसे और देशों में भी लाया जा सकता है. असल में Gemini के सर्वर तो कई देशों में चल रहे हैं. अगर आप किसी तरह ये ऐप अपने फोन या टेबलेट पर डाउनलोड और इंस्टॉल कर लेते हैं, तो आप इसे Google Assistant की जगह अपने डिफॉल्ट असिस्टेंट के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं. क्या आप जानना चाहते हैं कैसे करें तो आइए जानते हैं स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस…

क्या है जरूरी?

– अपने फोन में “Google Gemini” ऐप डाउनलोड करना होगा. 

– अपने फोन में “Google Assistant” ऐप भी होना चाहिए.

– यह सुनिश्चित कर लें कि आपका डिफॉल्ट डिजिटल असिस्टेंट Google Assistant ही है, Bixby या कोई अन्य नहीं.

Google Assistant को Gemini से रिप्लेस करने का प्रोसेस

– पहले “Gemini” ऐप खोलें और अपने Google अकाउंट से साइन इन करें.

ये भी पढ़ें– इंस्टाग्राम यूजर्स के लिए खुशखबरी, AI करेगा मैसेज लिखने में मदद, जल्द आ रहा फीचर

– फिर अपने फोन में “Assistant” ऐप खोलें और ऊपर दाएं तरफ अपने प्रोफाइल आइकन पर टैप करें.

– आपको सेटिंग्स का ऑप्शन दिखेगा, उस पर टैप करें.

– अब “डिजिटल असिस्टेंट्स फ्रॉम गूगल” नाम का ऑप्शन ढूंढें और उस पर टैप करें.

– यहां आपको ‘Gemini’ और ‘Google Assistant’ दोनों लिस्टेड दिखेंगे. आपको डिफॉल्ट असिस्टेंट के रूप में “Gemini” को चुनना है.

निर्देशों को पूरा करने के बाद पावर बटन या “हे गूगल” कहने पर “गूगल असिस्टेंट” की बजाय “जेमिनी” चालू हो जाएगी. अगर आप वापस ‘गूगल असिस्टेंट’ को ही अपना मुख्य सहायक बनाना चाहते हैं, तो ये आसान कदम अपनाएं:

– अपना “जेमिनी” ऐप खोलें.

– ऊपर दाईं ओर अपने फोटो या आइकन पर टैप करें.

ये भी पढ़ें– WhatsApp पर अब और आसानी से ब्लॉक कर सकते हैं स्पैम नंबर्स, आ गया Easy Process

– नीचे “सेटिंग्स” चुनें.

– अब “डिजिटल सहायक से Google” नाम वाला विकल्प ढूंढें और उसे छुएं.

– वहां “असिस्टेंट” चुनें.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top