All for Joomla All for Webmasters
टेक

Samvad App: WhatsApp का दबदबा होगा कम, आ रहा देसी ऐप, जानें लॉन्च डेट

वॉट्सऐप की टक्कर में देसी मैसेजिंग ऐप लॉन्च किया जा रहा है। दरअसल वॉट्सऐप एन्क्रिप्टेड बेस्ड ऐप है। लेकिन इसके बावजूद वॉट्सऐप मैसेज लीक की खबरें आती रहती है।

ये भी पढ़ें – टेक जुगाड़: मुफ्त में मिलेगा YouTube सब्सक्रिप्शन! 1290 रुपये की होगी बचत

ऐसे में भारत की सुरक्षा को देखते हुए देसी ऐप Samvad लॉन्च किया जा रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि संवाद ऐप सुरक्षा के लिहाज से बेहद सिक्योर है। इसे देश के सिक्योरिटी पर्सनल भी यूज कर पाएंगे।

किसने बनाया ऐप

Samvad ऐप को CDoT ने बनाया है। यह ऐप हाल ही में DRDO के सिक्योरिटी टेस्ट में पास हुआ है। ऐसे में इस ऐप को ट्रस्ट एश्योरेंस लेवल (TAL)4 का क्लियर सर्टिफिकेट दिया गया है। यह ऐप एंड्रॉइड और iOS दोनों प्लेटफॉर्म पर काम करेगा। इस ऐप में वॉइस टेक्स्ट मैसेजिंग के साथ हाई एंड सिक्योरिटी मिलेगी।

ये भी पढ़ें – BSNL यूज करेगी Vi नेटवर्क, खत्म होगा Jio और Airtel का दबदबा, सरकार ला सकती है नया प्लान

कब होगी ऐप की लॉन्चिंग

Samvad ऐप की टेस्टिंग चल रही है। इसका कई लेवल का टेस्ट होगा। इसके बाद इस आम यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा सकता है। बता दें कि इस ऐप का कंट्रोल और डेटा भारत के पास रहेगा। ऐसे में ऐप की सिक्योरिटी को लेकर परेशान होने की जरूरत नहीं है। ऐसा माना जा रहा है कि जल्द ही टेस्टिंग के बाद ऐप को लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि अभी तक ऑफिशियल लॉन्च डेट कंफर्म नहीं हुई है।

वॉट्सऐप से होगी टक्कर

बता दें कि वॉट्सऐप एक पॉपुलर इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप सर्विस है। इसकी टक्कर देसी Samvad ऐप से मानी जा रही है। दरअसल सरकार और वॉट्सऐप के बीच लंबे वक्त से टकराव के हालात रहे हैं, क्योंकि वॉट्सऐप सरकार के दिशा-निर्देशों को मानने से इनकार कर रहा था।

ये भी पढ़ें – OpenAI Sora: जानिये क्या है ओपनएआई का नया AI मॉडल सोरा, कैसे कर सकते हैं इस्तेमाल

साथ ही एन्क्रिप्टेड सिक्योरिटी के नाम पर फर्जी और संवेदनशील यूजर्स पर कार्रवाई नहीं कर रहा था। ऐसे में वॉट्सऐप के दबदब को कम करने के लिए Samvad ऐप को लॉन्च करने की तैयारी है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top